Top 7 TV News 22 July: गोविंद संग अपने रिश्ते पर बोलीं आरती सिंह, टीवी इंडस्ट्री को बाय-बाय बोल गईं कविता कौशिक

Top 7 TV News 22 July: आज टीवी की दुनिया में कई खबरें सुनने को मिली। जहां एक तरह आरती सिंह ने गोविंदा संग अपने रिश्ते पर बात की वहीं कविता कौशिक टीवी की दुनिया को टाटा बाय-बाय बोल चुकी हैं। आइए पढ़ते हैं।

01 / 08
Share

22 जुलाई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV News 22 July: आज टीवी की दुनिया में कई खबरें सुनने को मिली। जहां एक तरह आरती सिंह ने गोविंदा संग अपने रिश्ते पर बात की वहीं कविता कौशिक टीवी की दुनिया को टाटा बाय-बाय बोल चुकी हैं। इसके अलावा और भी बड़ी खबरों ने दर्शकों को टीवी की दुनिया से जोड़े रखा है। आइए पढ़ते हैं।

02 / 08
Share

गोविंद संग अपने रिश्ते पर आरती सिंह

आरती सिंह ने मामा गोविंदा को लेकर कहा की, "उनका मेरे साथ तो कभी कुछ था ही नहीं। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। मैं हमेशा से ही सबको बोलती थी कि मतलब उन्हें बहुत ख्याल रखा है और प्यार किया है।"

03 / 08
Share

महाकाली के 7 सात साल पूरे होने पर सौरभ जैन ने मनाया जश्न

सौरभ जैन ने आज अपने इंस्टाग्राम पर महाकाली के ​7 सात साल पूरे होने का जश्न मनाया है। तस्वीरें शेयर कर लिखा "शो की शूटिंग के दौरान कुछ खूबसूरत लोगों के साथ कुछ अनदेखी, यादृच्छिक/आकस्मिक तस्वीरें।"

04 / 08
Share

आसिम रियाज़ के साथ नियति फतनानी का झगड़ा

बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 14 शूटिंग के दौरान नियति ने आसिम का मजाक उड़ाया था, जो बिग बॉस स्टार को पसंद नहीं आया था।

05 / 08
Share

​कविता कौशिक ने टीवी इंडस्ट्री से ली विदाई

एक्ट्रेस कविता कौशिक ने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ दिया है। इस पर बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि 'टीवी तो मुझे करना ही नहीं है और मैं 30 दिनों तक लगातार काम नहीं कर सकती।

06 / 08
Share

फहमान खान मारते थे खुदको थप्पड़

फहमान ने बताया कि इश्क में मरजावां के दौरान निर्देशक उनकी एक्टिंग से खुश नहीं रहते थे, इसलिए उनके साथ सेट पर बुरे तरीके से व्यवहार किया जाता था। उन्होंने यह भी बताया की वह खुद को मारते थे इसके लिए।

07 / 08
Share

शहनाज गिल ने पिंक कुर्ते में ढाया कहर

बिग बॉस 13 की प्रतियोगी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गुलाबी कुर्ता सेट में एक मनमोहक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पिंक कुर्ते में बिल्कुल बार्बी लग रही हैं।

08 / 08
Share

दलजीत कौर ने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर की

टीवी की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर इस समय अपने बेटे के साथ अकेले ज़िंदगी गुजार रही हैं, आज बेटे के साथ अभिनेत्री ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं।