Bigg Boss 18 Voting Trend: करण या विवियन नहीं इस कंटेस्टेंट के हाथ सजेगी ट्रॉफी, मुंह ताकते रह जाएंगे अविनाश
Bigg Boss 18 Voting Trend: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में फिनाले की रेस शुरू हो चुकी है, जिसमें कंटेस्टेंट्स की बागडोर अब जनता के हाथ में है। हाल ही में 'बिग बॉस 18' से जुड़ा वोटिंग ट्रेंड भी सामने आया है, जिसमें रजत दलाल नंबर 1 पर नजर आए।
'बिग बॉस 18' के आखिरी सप्ताह से जुड़ा वोटिंग ट्रेंड आया सामने
Bigg Boss 18 Voting Trend: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में फिनाले का ऐलान हो चुका है, साथ ही ट्रॉफी की झलक भी दर्शकों को दिखाई जा चुकी है। वहीं दूसरी ओर कंटेस्टेंट्स के बीच भी रेस शुरू हो गई है कि कौन आगे निकलेगा और कौन पीछे ही मुंह ताकता रह जाएगा। घर में अब सिर्फ 7 ही सदस्य बचे हैं, लेकिन फिनाले में कोई पांच ही जा सकता है। ऐसे में सभी घर वाले घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे। खास बात तो यह है कि अब 'बिग बॉस 18' के आखिरी सप्ताह से जुड़ा वोटिंग ट्रेंड सामने आ गया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स और वोटिंग ट्रेंड पर-और पढ़ें
रजत दलाल (Rajat Dalal)
'बिग बॉस 18' में रजत दलाल इस वक्त वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने 39 प्रतिशत वोट के साथ पहले नंबर पर जगह बना ली है। बता दें कि रजत की पॉपुलैरिटी को देख कह सकते हैं कि वह ट्रॉफी घर ले जा सकते हैं।
विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना वोटिंग ट्रेंड में दूसरे नंबर पर नजर आए। वह 33 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। हालांकि दर्शकों का मानना है कि चैनल का लाडला होने के नाते विवियन डीसेना को ट्रॉफी मिल सकती है।
करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)
'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा 27 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। हालांकि दर्शक लगातार कह रहे हैं कि करण वीर मेहरा शो का विजेता बनने के लायक हैं।
अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)
अविनाश मिश्रा 'बिग बॉस 18' के इस वोटिंग ट्रेंड में चौथे नंबर पर नजर आए। उनके पास इस वक्त 17 प्रतिशत वोट हैं, जो कि टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के मुकाबले थोड़ा कम है। अब देखना ये है कि अविनाश मिश्रा आगे निकल पाते हैं या नहीं।
चुम दरांग (Chum Darang)
चुम दरांग की गेम लोगों को खूब पसंद आई। वोटिंग ट्रेंड में वह पांचवे नंबर पर मौजूद हैं। उन्हें अभी तक 15 प्रतिशत वोट मिले हैं। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि टॉप 5 में चुम दरांग को जगह मिलती है या नहीं।
ईशा सिंह (Eisha Singh)
'बिग बॉस 18' में रहकर ईशा सिंह ने खूब सुर्खियां बटोरीं। वह इस वक्त 12 प्रतिशत वोट के साथ छठे नंबर पर चल रही हैं। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें टॉप 5 में जगह मिलती है या नहीं।
शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar)
'बिग बॉस 18' में शिल्पा शिरोडकर ने भी खूब गेम खेली है। लेकिन उन्हें इस वक्त केवल 10 प्रतिशत वोट ही मिले हैं, जिससे वह सातवें नंबर पर नजर आ रही हैं। लोगों का कहना था कि चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर से ज्यादा घर में रहने के लायक थीं।
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
घरों में ऐसी अलमारी बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-करीना के घर में इस तरह से सजे हैं कपड़े जूते
हार्ट को हेल्दी रखना है तो अंजीर के साथ करें इस सफेद चीज का सेवन, बैड कोलेस्ट्रॉल होगा कम, हमेशा कंट्रोल रहेगा बीपी
'भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो...', सैफ के जख्मी होने ने 5 दिन बाद करीना कपूर ने किया गुस्से से भरा इंस्टाग्राम पोस्ट
Donald Trump Oath Ceremony: PM मोदी के विशेष दूत के तौर पर ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, सौंपेंगे ये खास पत्र
Bigg Boss 18: रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने खोली मेकर्स की पोल, वीडियो देख लोग बोले- तुम रोते रहो...
आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाए बाल, लंबी की ढाढ़ी, न्यू लुक देख फैंस हुए बेचैन
SSC CGL Typing Test 2025: स्थगित हुई एसएससी सीजीएल टाइपिंग परीक्षा, अब इस तारीख को दोबारा देना होगा एग्जाम
सनसनीखेज खुलासा: दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर लगाया चूना, बेच डाली नोएडा प्राधिकरण की जमीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited