Top 7 TV News 27 May: Munawar Faruqui ने पढ़ा दूसरी बार निकाह, Dalljiet Kaur की इस वजह से टूटी निखिल संग शादी

​Top 7 TV News 27 May: टीवी इंडस्ट्री के सितारे आज अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए थे। जहां एक तरफ दलजीत कौर निखिल पटेल के अलग होने का कारण सामने आया है। वहीं दूसरी तरफ मुनव्वर फारुकी की शादी की खबरों ने खलबली मचा दी।

TV दुनिया की आज 7 बड़ी खबरें
01 / 07

TV दुनिया की आज 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV News 27 May: टीवी की दुनिया में आज काफी कुछ सुनने को देखने को मिला। सिर्फ यही नहीं टीवी के कलाकार सुबह से ही सुर्खियों में बने हुए हैं चाहे वो उनकी प्रोफेशनल या पर्सनल लाइफ हो। आज मुनव्वर फारुकी की शादी की खबर ने सभी को चौंका दिया, तो दूसरी तरफ सुधांशु पांडे ने अपनी और रूपाली गांगुली की कोल्ड वार को लेकर बयान दिया। और पढ़ें

Munawar Faruqui ने इस हसीना संग किया निकाह
02 / 07

​Munawar Faruqui ने इस हसीना संग किया निकाह

टाइम्स नाउ की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक मुनव्वर फारुकी ने कुछ दिन पहले दूसरा निकाह कर लिया है। सिर्फ यही नहीं उस हसीना का नाम महजबीन कोटवाला है, जो तलकशुदा है और 10 की बच्ची की माँ है।

Dalljiet Kaur इस चलते हुए पति निखिल से अलग
03 / 07

​Dalljiet Kaur इस चलते हुए पति निखिल से अलग

आज सुबह रेडित पर एक पोस्ट वायरल हो रहा था जिसमें एक लड़की ने दावा किया की निखिल शादी के बाद भी दूसरी लड़कियों संग फ्लर्ट करता था। वह दलजीत कौर संग एक ओपन रिश्ता चाहता था ऐसे में वह दोनों अलग हुए हैं।

Yeh Hai Mohbbatein क्या फिर देगा टीवी पर दस्तक
04 / 07

​Yeh Hai Mohbbatein क्या फिर देगा टीवी पर दस्तक

खबर है की ये है मोहब्बतें सीरियल फिर एक बार टीवी पर दस्तक डे सकता है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने बात करते हुए बताया की सीरियल की आगे की कहानी नई पीढ़ी के साथ बनाई जा सकती है।

Rupali Ganguly संग कोल्ड वार पर Sudhanshu Pandey ने दिया रिएक्शन
05 / 07

​Rupali Ganguly संग कोल्ड वार पर Sudhanshu Pandey ने दिया रिएक्शन

अनुपमा में वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे ने अपने और रूपाली गांगुली के बीच चल रही कोल्ड वार पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने बात करते हुए बताया की सीन शूट और काम करते हुए मतभेत हो जाते हैं।

Divya Agarwal की शादी में आई दरार
06 / 07

Divya Agarwal की शादी में आई दरार

हाल ही में खबर आ रही है की दिव्या अग्रवाल और अपूर्व की शादी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दर्सल एक्ट्रेस शादी के 3 महीने बाद ही सोशल मीडिया से अपनी शादी की तस्वीरें हटा दी हैं।

रवि दुबे को मिला दिलीजित दोसांझ से प्यार
07 / 07

रवि दुबे को मिला दिलीजित दोसांझ से प्यार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें रवि दुबे की रैप सुन पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ उनके फैन हो गए हैं। बात दें की इन दिनों रवि प्रोड्यूसर बन क्यों शोज डायरेक्ट कर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited