Top 7 TV News 28 October: को-स्टार्स की फेम से जलती हैं रूपाली गांगुली!! अंकिता लोखंडे के लिए आदर्श पति बने विक्की

​Top 7 TV News 28 October: टीवी की दुनिया में आज खबरों मानों तांता लगा हुआ था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आज 28 अक्टूबर की 7 बड़ी टीवी की खबरें क्या थी।

TV की दुनिया में आज 28 अक्टूबर को हुईं ये 7 बड़ी खबरें
01 / 08

TV की दुनिया में आज '28 अक्टूबर' को हुईं ये 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV News 28 October:

Surbhi Jyoti ने Sumit Suri संग लिए सात फेरे
02 / 08

Surbhi Jyoti ने Sumit Suri संग लिए सात फेरे

कल परिवार और दोस्तों की मौजदगी में टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग शादी के बंधन में बंध गई है। शादी की खूबसूरत तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।

Hina Khan बनी दिवाली पार्टी की जान
03 / 08

Hina Khan बनी दिवाली पार्टी की जान

कल रात टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने घर में दिवाली पार्टी रखी थी। ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित हिना खान ने भी एंट्री मारी और अनारकली सूट में कहर ढाया।

Bigg Boss 18 से बाहर हुईं Nyra Banerjee
04 / 08

Bigg Boss 18 से बाहर हुईं Nyra Banerjee

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 से कल टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी घर से बाहर हो गई हैं। अच्छी फैन फालोइंग होने के बावजूद भी एक्ट्रेस को बाहर का रास्ता दिखाया गया वो भी कम वोटस के कारण।

TV एक्टर्स पर बरसीं Chahat Khanna
05 / 08

TV एक्टर्स पर बरसीं Chahat Khanna

क्या बॉलीवुड डायरेक्टर टीवी स्टार्स को नीची नजर से देखते हैं? इस पर, चाहत खन्ना ने का कहना था कि 'माफ करें, लेकिन हरकतें भी तो ऐसी ही हैं टीवी एक्टर्स की'। हम दिखाना चाहते हैं कि हम भी कुछ हैं, ऐसा नहीं होता। फिल्म स्टार्स ऐसे नहीं होते, मैंने बहुत से स्टार्स से बातचीत की है और वे सभी साधारण लोग हैं। वे दाल चावल में खुश रहते हैं। और पढ़ें

Anupamaa के को एक्टर्स से जलती हैं Rupali Ganguly
06 / 08

Anupamaa के को एक्टर्स से जलती हैं Rupali Ganguly?

एक इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछा गया कि क्या रूपाली गांगुली के चलते अनुपमा को टीवी एक्टर्स छोड़कर जा रहे हैं। इस पर निधि शाह, सुधांशु पांडे और पारस कलनवात हसने लगे।

Urfi Javed ने पहनी 20 किलो की ड्रेस
07 / 08

Urfi Javed ने पहनी 20 किलो की ड्रेस

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर अपना नया आउट्फिट दिखाया। एक्ट्रेस ने 20 किलो से फोन और टैब जैसे एलेक्ट्रिक उपकरणों की ड्रेस पहनी।

Ankita Lokhande के लिए विक्की जैन बने एक आदर्श पति
08 / 08

Ankita Lokhande के लिए विक्की जैन बने एक आदर्श पति

कल एकता कपूर की दिवाली पार्टी में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे पहुंचे थे। इस दौरान रेड कार्पेट पर अंकिता की हिल्स में दिक्कत हो गई जिसके लिए विक्की जैन पत्नी कि हेल्प करते हुए नजर आए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited