Top 7 TV News 7 October: कैंसर बीमारी के बीच सच्चा साथी ढूंढ रही हैं हिना खान, BB 18 में रजत दलाल ने दी धमकी

​Top 7 TV News 7 October: टीवी की दुनिया में आज सुबह से कलाकार अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। आज बिग बॉस 18 के घर में पहले ही दिन दो कंटेस्टेंट आपस में भीड़ गए। वहीं दूसरी तरफ हिना खान (Hina Khan) ने अपने दिल का हाल बताया।

टीवी दुनिया में आज हुईं ये 7 बड़ी खबरें
01 / 07

टीवी दुनिया में आज हुईं ये 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV News 7 October: टीवी इंडस्ट्री में आज सुबह से खबरों की बारिश हो रही हैं। जहां एक तरफ हिना खान ने बीमारी के बीच अपने दिल का हाल बताया। वहीं दूसरी तरफ टीवी पर एक और नया सीरियल दस्तक देने वाला है। आज 7 अकटूबर को टीवी की दुनिया में क्या हुआ जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Rubina Dilaik-Abhinav Shukla ने किया बेटियों का मुंडन
02 / 07

Rubina Dilaik-Abhinav Shukla ने किया बेटियों का मुंडन

अभिनव शुक्ला ने आज सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें देखा जा सकता है कि रुबीना-अभिनव ने अपनी दोनों बेटियों को गोद में लिया हुआ है। साथ ही अभिनव के माता-पिता भी सबको आशीर्वाद देते हुए साथ में खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर पोस्ट कर इस जोड़े ने बताया की उनकी बेटियों का मुंडन संस्कार हो गया है।

Aditi Sharma के नए सीरियल का प्रोमो हुआ आउट
03 / 07

Aditi Sharma के नए सीरियल का प्रोमो हुआ आउट

टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा ने अपने नए सीरियल अपोलियन का प्रोमो फैंस संग शेयर किया है। इस शो में पिता पर गद्दार कलंक हटाने के लिए आस्टोरनोट बनती है। हलनली इस सीरियल के मेकर्स को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा।

Bigg Boss Marathi 5 का विनर बना ये कंटेस्टेंट
04 / 07

Bigg Boss Marathi 5 का विनर बना ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस मराठी सीजन 5 को अपना विनर मिल गया है, यह और कोई नहीं बल्कि सूरज चवान हैं। अभिजीत सावंत को हराते हुए सूरज ने बाइक और 10 लाख रुपए अपने नाम किए।

Hina Khan ने बताया दिल का हाल
05 / 07

Hina Khan ने बताया दिल का हाल

ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी में सोशल मीडिया पर हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा की अच्छाई को अच्छाई ही मिलती है। ऐसे में लोग एक्ट्रेस से उनके दिल का हाल पूछ रहा है।

Anupama का हिस्सा नहीं बन रही शिवांगी जोशी
06 / 07

Anupama का हिस्सा नहीं बन रही शिवांगी जोशी

खबरें उड़ रही थी की अनुपमा में 15 लीप के बाद शिवांगी जोशी कहानी में रूपाली गांगुली को रिप्लेस कर सकती हैं। ऐसे में अब इन खबरों को शिवांगी ने गलत ठहराते हुए सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट की।

Bigg Boss 18 में रजत दलाल ने दी धमकी
07 / 07

Bigg Boss 18 में रजत दलाल ने दी धमकी

बिग बॉस 18 का आगाज हो गया है तो वहीं कंट्रोवर्सी का भी। शो में पहले ही दिन देखने को मिला कि रजत दलाल और तजिन्दर पाल सिंह बग्गा के बीच लड़ाई होती है। ऐसे में रजत उनको धमकी देते हुए कहते हैं कि मोर बना दूंगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited