Top 7 TV News 8 September: कैंसर में हिना खान ने बनाए बप्पा के लिए मोदक, कार्डियक अरेस्ट से हुआ Vikas Sethi का निधन

​Top 7 TV News 8 September: टीवी की दुनिया ने आज अपना एक चमकता सितारा खो दिया है, एक्टर विकास सेठी का आज 48 की उम्र में निधन हो गया है। वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण के लड़की होने पर टीवी सेलेब्स ने एक्ट्रेस को बधाई दी हैं।

01 / 08
Share

TV की दुनिया में आज '8 सितंबर' को हुईं ये 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV News 8 September: टीवी के सभी कलाकार आज सुबह से अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। सिर्फ यही नहीं आज इसी इंडस्ट्री को एक सितारा दुनिया को छोड़ गया है। वहीं दूसरी तरफ बीमारी के बीच में भी हिना खान ने बप्पा के लिए मोदक बनाए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आज टीवी दुनिया की 7 बड़ी खबरें।

02 / 08
Share

Reem Shaikh के साथ हुआ हादसा

आज 8 सितंबर को रीम शेख अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन से पहले एक्ट्रेस संग हादसा हो गया जिसके कारण उनके चेहरे जलने के निशान हैं। ​एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरे साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई लेकिन भगवान ने मुझे एक ऐसी दुर्घटना से बचा लिया जो मेरी जिंदगी बदल सकती थी। ​

03 / 08
Share

​Paras Kalnawat-Sudhanshu Pandey का हुआ रियूनियन

अनुपमा छोड़ने के बाद सुधांशु पांडे से मिलने पारस कलनावत पहुंचे। दोनों ने गणेश चतुर्थी साथ मनाई और इस जश्न में निधि शाह भी नजर आई थी।

04 / 08
Share

Bigg Boss 18 में नजर आएंगे Shakti Arora?

सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस सीजन अपने 18वें सीजन के साथ वापिस टीवी की दुनिया में आने वाले हैं। इस बीच खबर आई है की सीरियल गुम है किसी के प्यार में फेम शक्ति अरोड़ा को शो के लिए अप्रोच किया गया है।

05 / 08
Share

Deepika Padukone ने दिया बेबी गर्ल को जन्म, इन टीवी स्टार्स ने दी बधाई

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। ऐसे में रुबीना दिलाइक, रश्मि देसाई, रिद्धिमा पंडित जैसे कई स्टार्स ने एक्ट्रेस को बधाई दी है।

06 / 08
Share

Yuvika Choudhary ने कराए थे एग फ्रिज

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी के पति प्रिंस नरूला ने बताया की प्रेग्नेंसी से पहले पत्नी ने एग फ्रिज कर दिए थे। बता दें जल्द ही युविका चौधरी नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाली हैं।

07 / 08
Share

Hina Khan ने बनाए मोदक

गणेश चतुर्थी के खाद मौके पर हिना खान ने बप्पा के लिए मोदक बनाए जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की। बता दें एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से गुजर रही हैं जिसके लिए अब तक उन्होंने 5 कीमो करा ली है।

08 / 08
Share

Vikas Sethi का हुआ निधन

आज टीवी जगत के लिए एक दुखद भरी खबर सामने आई है। क्यूंकी सास भी कभी बहु थी सीरियल में नजर आ चुके विकास सेठी का निधन हो गया है। कार्डियक अरेस्ट की वजह से 48 वर्षीय एक्टर को अपनी जान गवानी पड़ी।