Top 7 TV Personality: हफ्ते भर TV के इन 7 सितारों के नाम का बजा डंका, नंबर 1 पर धाक जमाए बैठे विवियन डीसेना
Top 7 TV Personality Of Week 53, 2024: साल 2024 के आखिरी सप्ताह भी टीवी के कई सितारे ऐसे रहे, जिन्होंने सप्ताह भर अपने नाम का डंका बजवाया। जहां पहले नंबर पर विवियन डीसेना ने कब्जा जमाया तो वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' की भाविका शर्मा भी सुर्खियों में छाई रहीं।
हफ्ते भर सुर्खियों में रहे टीवी के ये 7 सितारे
Top 7 TV Personality Of Week 53, 2024: टीवी के सभी सितारे लगभग किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। चाहे फिर वो अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हों या फिर अपने प्रोजेक्ट्स के कारण। लेकिन इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उन सितारों से रूबरू कराएंगे, जो साल 2024 के आखिरी सप्ताह अपने नाम का हफ्ते भर डंका बजवाते रहे। इस लिस्ट में विवियन डीसेना से लेकर भाविका शर्मा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-
विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
'बिग बॉस 18' के लाडले विवियन डीसेना बीते कई सप्ताह से सुर्खियों में बने हुए हैं। खास बात तो यह है कि टॉप 7 टीवी पर्सनालिटी की लिस्ट में विवियन डीसेना ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
रजत दलाल (Rajat Dalal)
रजत दलाल ने सबको मात देते हुए इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। रजत दलाल की गेम के साथ-साथ उनका अंदाज भी खूब चर्चा में बना हुआ है। लेकिन इन दिनों लोग असमंजस में हैं कि वह टॉप 5 में बिग बॉस 18 में जगह बनाएंगे या नहीं।
करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)
'बिग बॉस 18' के ही कंटेस्टेंट करण वीर मेहरा ने भी सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। टॉप टीवी पर्सनालिटी की लिस्ट में करण वीर मेहरा ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई।
चाहत पांडे (Chahat Pandey)
'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट चाहत पांडे की निजी जिंदगी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। चाहत पांडे इस सप्ताह टॉप टीवी पर्सनालिटी की लिस्ट में चौथे नंबर पर नजर आईं।
अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)
'बिग बॉस 18' फेम अविनाश मिश्रा की गेम के साथ-साथ उनका और ईशा सिंह का गहरा होता रिश्ता काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं टॉप टीवी पर्सनालिटी की लिस्ट में वह पांचवे नंबर पर नजर आए।
भाविका शर्मा (Bhavika Sharma)
'गुम है किसी के प्यार में' की सवि यानी भाविका शर्मा टॉप 7 टीवी पर्सनालिटी की लिस्ट में छठे नंबर पर रहीं। बता दें कि भाविका ने अपनी एक्टिंग से छोटे पर्दे पर झंडे गाड़ दिये थे।
समृद्धि शुक्ला (Samriddhi Shukla)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिरा यानी समृद्धि शुक्ला को दर्शक खूब पसंद करते हैं। शो में उनकी टशन देखने लायक होती है। टॉप टीवी पर्सनालिटी की लिस्ट में एक्ट्रेस सातवें नंबर पर नजर आईं।
इंग्लैंड दौरे के लिए किंग कोहली ने तैयार किया विराट प्लान
महंगी स्पोर्ट्स बाइक लगती है 2025 Pulsar RS200, आपके बजट में कीमत
Stars Spotted Today: चेहरे पर मुस्कान लिए तलाक की खबरों के बीच स्पॉट हुईं धनश्री, हिना खान के एक्सप्रेशन ने जीता दिला
ऋतिक रोशन की Ex पत्नी Sussanne Khan से लाख गुना बोल्ड हैं सबा आजाद, किलर स्टाइल देख ठंडी में भी छूट जाएंगे लोगों के पसीने
चैंपिंयस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं चोटिल जसप्रीत बुमराह? ये है BCCI का प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited