Top 7 TV Show Spoiler: अनुपमा की पीठ पर छूरा घोपेगी बेटी आध्या, GHKPPM में सवी होगी पाई-पाई की मोहताज

Top 7 TV Show Spoiler: टीवी दुनिया के सीरियल में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। ऐसे में अनुपमा से लेकर इमली तक इन सात सीरियल में क्या होने वाला है आज जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

TV के इन 7 सीरियल में आएंगे ये धमाकेदार ट्विस्ट-टर्न्स
01 / 07

TV के इन 7 सीरियल में आएंगे ये धमाकेदार ट्विस्ट-टर्न्स

Top 7 TV Show Spoiler: टीवी की दुनिया के सीरियल अक्सर अपनी अच्छी और अलग कहानी की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। आज के समय में हर कोई टीवी सीरियल का दीवाना सा हो गया है। ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं उन 7 सीरियल के बारे में जिसमें आज क्या ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं। और पढ़ें

ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
02 / 07

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज देखने को मिलेगा की कावेरी और अरमान अभिरा को घर आने के लिए मनाएंगे। लेकिन ऐसा करने से पहले अभिरा शर्त रखती है की वह पोदार हाउस में गेस्ट बनकर रहेगी।

झनक Jhanak
03 / 07

झनक (Jhanak)

हिबा नवाब सीरियल में आर्शी को अनिरुद्ध के झूठ के बारे में पता चल जाता है की वह झूठ बोलकर झनक से मिलने गया था। ऐसे में अब अनिरुद्ध झनक को शादी हो जाने के बाद घर से जाने के लिए कह देगा।

गुम है किसी के प्यार में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
04 / 07

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

भाविक शर्मा और शक्ति अरोरा स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शो में देखने को मिलेगा की सवी को पैसों की तंगी होगी और वो भोसले इंस्टीट्यूट के बाहर चाय की दुकान खोलेगी।

अनुपमा Anupama
05 / 07

अनुपमा (Anupama)

रूपाली गांगुली सीरियल में आध्या अनुपमा की रेसिपी किताब जला देगी ताकि वह शो नहीं जीत पाए। वहीं दूसरी तरफ टीटू को दूसरे बच्चों के साथ खेलता हुआ देख अंश को जलन होती है।

कुंडली भाग्य Kundali Bhagya
06 / 07

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)

कुंडली भाग्य में पलकी शौर्य और राजवीर के बीच सब ठीक करने का फैसला करेगी और दोनों को वापिस भाईचारा निभाने पर मजबूर करेगी। इसी के साथ कुछ समय पहले खबर आई है की सीरियल में एक बार फिर लीप आने वाला है।

श्रीमद रामायण Shrimad Ramayan
07 / 07

श्रीमद रामायण (Shrimad Ramayan)

सीरियल श्रीमद रामायण ने टीआरपी के साथ-साथ लोगों के दिलों में भी जगह बना ली है। सिर्फ यही नहीं शो में देखने को मिलेगा की हनुमान लंका पहुँच सीता की खोज में जुट जाएगा और रावण की पत्नी सीता से मिलने जाएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited