Top 7 TV Show Twist 12 February: साहिबा-अंगद की प्रेम कहानी को होगा 'दी एंड", अनुपमा-अनुज की कहानी सुनकर श्रुति को लगेगा 440 वॉल्ट का झटका

​​Top 7 TV Show Twist 12 February :टीवी की दुनिया में सोमवार बेहद धमाकेदार होता है। दो दिन की छुट्टी के बाद हर शो में एक से बढ़कर ट्विस्ट आने वाला है। अनुपमा से लेकर झनक तक हर शो में नया धमाका देखने को मिलेगा। आपके पसंदीदा शो में क्या होने वाला है जानने के लिए पढ़ें ये टीवी के टॉप 7 शो के लेटेस्ट ट्विस्ट ।

टीवी के टॉप 7 शो में आज क्या होगा
01 / 07

टीवी के टॉप 7 शो में आज क्या होगा

टीवी के टॉप 7 टीवी शो में आज रात जमकर हंगामा होने वाला है। अनुपमा से लेकर इमली तक हर शो में मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। टीवी के लिए सोमवार का दिन बहुत खास होता है क्योंकि वीकेंड के बाद मेकर्स शो के लिए तगड़ी कहानी लेकर आते हैं। फैंस बेसब्री से अपने पसंदीदा शो को जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है आज का सबसे बाद ट्विस्ट और पढ़ें

अनुपमा  Anupama
02 / 07

अनुपमा ( Anupama)

अनुपमा में आज रात 12 फरवरी 2024 के एपिसोड में जमकर धमाका होने वाला है। बीते एपिसोड जहां देखा गया कि अनुज अनुपमा से अपने प्यार का इजहार करता है। वहीं आज के एपिसोड में जब अनुज अनुपमा को अपने दिल की बात बताता है तभी वहाँ श्रुति आ जाती है। वह अनुज अनुपमा की सारी बातें सुन लेती है, जिसके बाद उसे झटका लगता है। और पढ़ें

तेरी मेरी डोरियां  Teri Meri Dooriyan
03 / 07

तेरी मेरी डोरियां ( Teri Meri Dooriyan)

टीवी का पसंदीदा शो तेरी मेरी डोरियां में लव ट्रायंगल बना हुआ है। अंगद-साहिब ने जहां डिवोर्स पेपर पर साइन कर दिया है। वहीं कोर्ट ने उन्हें 6 महीने का समय दिया है, ताकि वह रिश्ते को सुधार सके। अब देखना यह है कि दोनों का प्यार फिर से शुरू होता है या दोनों अलग हो जाते हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है
04 / 07

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला-शहजादा धामी का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी बटोरने में आगे बढ़ रहा है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि युवराज अभिरा पर अटैक करने की कोशिश करता है लेकिन अरमान उसे बचा लेता है। युवराज की एंट्री अभीरा-अरमान के घर में हो जाएगी, जिसके बाद जमकर धमाका देखने को मिलेगा ।

गुम है किसी के प्यार में
05 / 07

गुम है किसी के प्यार में

स्टार प्लस का मजेदार शो गुम है किसी के प्यार में और भी ज्यादा धमाकेदार हो रहा है। शो में जहां देखा गया कि ईशान सवी की तरफदारी करता है जिसे देखकर अक्का साहब के सीने में आग लग जाती है। वहीं आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी भोंसले परिवार को सबका सिखाने के लिए नई चाल चलने वाली है।

झनक  Jhanak
06 / 07

झनक ( Jhanak)

झनक शो में जहां बीते एपिसोड में देखा गया कि वह अनिरुद्ध को खून देती है। वहीं आज शो में अनिरुद्ध खतरे से बाहर आ जाएगा लेकिन उसे होश आना बाकी होगा। झनक अनिरुद्ध के साथ रहने का फैसला करती है। तभी छोटो उससे एक्सीडेंट के बारे में पुछता है और झनक सारी सच्चाई बता देती है।

इमली
07 / 07

इमली

इमली शो में आगे बहुत बड़ा धमाका होने वाला है, जहां शो में अगस्त्य बाबू की मौत होगी । वहीं उनकी दोबारा एंट्री से शो में ट्विस्ट का तड़का लगने वाला है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited