Top 7 Tv Show Twist 26th February: आध्या के लिए श्रुति से शादी करेगा अनुज, भोसले परिवार के सामने आएगा सवि की नौकरी का सच

Top 7 Tv Show Twist 26th February: टीवी के इन टॉप 7 शो में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। आध्या की खुशी के लिए अनुज करेगा श्रुति से शादी करने का फैसला। वहीं, गुम है किसी के प्यार में सवि के नौकरी की सच्चाई घरवालों के सामने आएगी।

Top 7 Tv Show Twist 26th February आध्या के लिए श्रुति से शादी करेगा अनुज भोसले परिवार के सामने आएगा सवि की नौकरी का सच
01 / 08

​Top 7 Tv Show Twist 26th February: आध्या के लिए श्रुति से शादी करेगा अनुज, भोसले परिवार के सामने आएगा सवि की नौकरी का सच

Top 7 Tv Show Twist 26th February: टीवी के टॉप 7 शोज में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लाने वाले है। इन ट्विस्ट का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार था। इन ट्विस्ट के जरिए शो की टीआरपी लिस्ट में उछाल देखने को मिलने वाला है। अनुपमा में अनुज अजीब कशमकश में है। अनुज अपनी बेटी के लिए श्रुति से शादी करने का फैसला लेता है। वहीं, गुम है किसी के प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लाने वाले हैं। आइए टॉप 7 शो के अपकमिंग ट्विस्ट पर नजर डालते हैं।और पढ़ें

अनुपमा Anupamaa
02 / 08

अनुपमा (Anupamaa)

अनुज अनुपमा को भूल नहीं पाई है। लेकिन वो आध्या की खुशी के लिए श्रुति से शादी करने का फैसला लेता है। श्रुति आध्या के लिए घर वापस आ गई हैं।

गुम है किसी के प्यार में Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein
03 / 08

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein)

रिसेप्शन पार्टी में भोसले परिवार के सामने आएगा सवि की नौकरी का सच। यशवंत राव और अक्का साहिब क्या कर पाएगी सवि की इस गलती को माफ।

ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
04 / 08

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा की जिंदगी में युवराज वापस आ गया है। युवराज अभिरा को किडनैप कर लेता है। क्या समय रहते अभिरा को बचा पाएगा अरमान?

इमली Imlie
05 / 08

इमली (Imlie)

सूर्या इमली से कहता है कि मैंने तुम्हें बारिश से तो बचा लिया। लेकिन तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मुझसे कौन बचाएगा। इमली कहती हैं कि मुझे लगा तुम अगस्त्य जैसे हो। लेकिन ये मेरी भूल थी।

कुंडली भाग्य Kundali Bhagya
06 / 08

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)

राजवीर और शौर्य के बीच में शुरू होगा टशन। राजवीर और काव्या को साथ देखकर शोर्य को होगी जलन। उससे लगेगा कि राजवीर अब उसकी बहन को भी उससे दूर कर रहा है।

तेरी मेरी डोरियां Teri Meri Dooriyan
07 / 08

तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Dooriyan)

तेरी मेरी डोरियां में अंगद के सामने वीर का सच्च आएगा। वीर की सच्चाई जानकर अंगद हैरान रह जाएगा।

श्रीमद रामायण Shrimad Ramayan
08 / 08

​श्रीमद रामायण (Shrimad Ramayan)

श्रीमद रामायण शो में जल्द भगवान हनुमान की एंट्री होने वाली है। हनुमान को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited