TOP 7 TV Shows Spoilers: पाखी-तोशु के घमंड को रोड पर फेंकेगी अनुपमा, रजत को गलत समझ उसे तप्पड़ मारेगी सवि
TOP 7 TV Shows Spoilers: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguli) के शो अनुपमा (Anupama) से लेकर हिबा नवाब (Hiba Nawab) के शो झनक (Jhanak) सहित टीवी के इन 7 बड़े शो में आज कुछ दिलचस्प देखने को मिलने वाला है। ऐसे में आइए टाइम नाउ नवभारत की खास रिपोर्ट में देखें की आज ये टीवी शो दर्शकों के लिए क्या नया धमाका लेकर आए हैं। चलिए शुरू करते हैं....
TOP 7 TV Shows Spoilers: अनुपमा-गुम है किसी के प्यार में-झनक समेत टीवी के टॉप 7 शोज में 18 सितम्बर के दिन आएंगे ये धमाकेदार ट्विस्ट
TOP 7 TV Shows Spoilers: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो अनुपमा (Anupama) सहित टीवी के 7 टॉप शो दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है। इस लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein), ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata hai) आदि जैसे बड़े शो शामिल है। मेकर्स इन शो की कहानी को दिलचस्प बनाने रखने के लिए और दर्शकों को सीट से बांधे रखने के लिए हमेश कुछ नया ट्राय करते रहते हैं। आइए अब देखते टीवी के इन टॉप 7 शो में 18 सितंबर को क्या नया देखने को मिलेगा। और पढ़ें
अनुपमा स्पॉइलर (Anupama Spoiler 18th September)
रूपाली गांगुली और राजन शाही के शो अनुपमा में मेकर्स बैक टु बैक ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। अब आज 18 सितंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा की शाह हाउस बिक गया है और अनुपमा ने आशा भवन में सबको पनाह दी है। लेकिन पाखी-तोशु कुछ ऐसा करते हैं जिससे अनुपमा का पारा बढ़ जाता है।
गुम है किसी के प्यार में स्पॉइलर (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler 18th September)
भविका शर्मा और हितेश भारद्वाज अभिनीत गुम है किसी के प्यार में शो इस समय दर्शकों की वाच लिस्ट में सबसे ऊपर बना हुआ है। आज 18 सितंबर के एपिसोड की बात करें तो सवि, रजत पर उसे दारू पिलाने का इल्जाम लगाएगी और गुस्से में उसे थप्पड़ भी जड़ देगी।
ये रिश्ता क्या कहलाता है स्पॉइलर (Ye Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 18th September)
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की जोड़ी स्क्रीन पर फैंस को बेहद अच्छी लगती है। अब आपको बता दें कि 18 सितंबर का एपिसोड बहुत मजेदार होने वाला है। जहां एक तरफ अभिरा, अरमान से शादी करने से मना कर देगी। वहीं अरमान, अभिरा के लिए घरवालों के खिलाफ चला जाएगा।
झनक स्पॉइलर (Jhanak Spoiler 18th September)
हिबा नवाब के शो झनक ने शुरुआत से ही टीआरपी मे अपनी जगह बनाई हुई है। अब 18 सितंबर के एपिसोड पर नजर डालें तो झनक अस्पताल में भरती है। उसे लगेगा की वह मरने वाली है। ऐसे में वह अनिरुद्ध से आखिरी बार मिलना चाहती है। वहीं आदित्य भी अपनी दिल की बात झनक से नहीं बोल पाएगा क्योंकि उसे पता लग जाएगा की झनक, अनिरुद्ध से प्यार करती है। और पढ़ें
उड़ने की आशा स्पॉइलर (Udne Ki Asha Spoiler 18th September)
कंवर ढिल्लों का शो उड़ने की आशा भी टीआरपी में बना हुआ है। आज 18 सितंबर के एपिसोड की बात करें तो सचिन को उसके घरवाले बहुत खरी-खोटी सुनाएंगे और वह सब चीज का इल्जाम सैली पर लगा देंगे। तेजस भी सचिन से भीड़ जाता है लेकिन जैसे ही सचिन उसे थप्पड़ मारने जाता है कि तभी रोशनी बीच में आ जाती है।
कुंडली भाग्या स्पॉइलर (Kundali Bhagya Spoiler 18th september)
कुंडली भाग्य भी दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है। 18 सितंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शौर्य, राजवीर और शनाया की एक साथ गलत वीडियो बनाने के लिए उन्हें ड्रिंक पला देता है। लेकिन राजवीर को शौर्य का गेम प्लान पता चल जाएगा।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा स्पॉइलर (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Spoiler 18th September)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर सबसे अधिक चलने वाले शो में से एक है। इस शो के 18 सितंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ध्वनि अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आई है। गोकुलधम वाले सभी एक्ट्रेस को देख खुश हो जाते हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited