Top 7 TV Shows Twist: ईशान के सामने सुरेखा की पोल खोलेगी सवि, 'अनुपमा' सहित इन 6 शो में भी आज होगा तमाशा

Top 7 TV Shows Upcoming Twist 15 February: 'अनुपमा' सहित टीवी के टॉप 7 शोज में आज रात धमाका होने वाला है। जहां 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि सुरेखा की पोल ईशान के सामने खोलेगी। वहीं दूसरी ओर 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भी तमाशा होगा।

01 / 08
Share

टीवी के इन सात टॉप शोज में आज होगा धमाका

Top 7 TV Shows Upcoming Twist 15 February: टीवी के ट़प 7 शोज में रात धमाका होने वाला है। चाहे वह 'अनुपमा' हो या फिर 'गुम है किसी के प्यार में'। जहां 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुज श्रुति से अपने किये के लिए माफी मांगता है। वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' में सवि सुरेखा की पोल ईशान के सामने खोल देती है। लेकिन सुरेखा का नाटक शुरू हो जाता है। इससे इतर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'इमली' जैसे शोज में भी आज धमाका होने वाला है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन टॉप 7 शोज में आने वाले ट्विस्ट पर-

02 / 08
Share

अनुपमा (Anupamaa)

रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में अनुज अपने किये के लिए श्रुति से माफी मांगता है। वहीं अनुपमा, अनुज और श्रुति के बीच आने के लिए पछतावे में डूब जाती है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि श्रुति अनुपमा से मिलने आएगी।

03 / 08
Share

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि के आते ही सुरेखा उसे ताने मारने शुरू कर देती है। लेकिन उल्टा सवि ही सुरेखा की पोल खोलने लगती है। हालांकि इसपर सुरेखा का नाटक शुरू हो जाता है। वह बेहोश होकर दिखाती है, जिससे सवि की बात कोई नहीं सुन पाता।

04 / 08
Share

झनक (Jhanak)

'झनक' में नर्स को देख अनिरुद्ध पहचान जाएगा कि वो कोई और नहीं बल्कि झनक है। दूसरी ओर सृष्टि, अर्शी से झनक के बारे में पता लगाने के लिए कहेगी।

05 / 08
Share

तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Doriyaann)

'तेरी मेरी डोरियां' में साहिबा को किसी बच्ची की आवाजें सुनाई देगी। उसके पीछे-पीछे वह बालकनी पर जाकर खड़ी हो जाएगी। साहिबा छत से कूदने के लिए पैर बढ़ाएगी, लेकिन तभी अंगद आकर उसे पकड़ लेगा।

06 / 08
Share

इमली (Imlie)

'इमली' में देखने को मिलेगा कि अगस्त्य दूसरे रूप में वापसी करेगा। वहीं दूसरी ओर बिन्नी इमली के पास आएगी। लेकिन इमली उसे धमकी देगी कि अगर उसने चौधरी परिवार में किसी को नुकसान पहुंचाया तो वह उसका जीना मुहाल कर देगी।

07 / 08
Share

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिखाया जाएगा कि माधवी और सोनू को स्कैम के बारे में पता चल जाता है। वहीं बैंक मैनेजर माधवी को पुलिस के पास जाने की सलाह देता है। दूसरी ओर टपू सेना भी मामले को सुलझाने में लग जाती है।

08 / 08
Share

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जाएगा कि रूही और अरमान की मदद से अभिरा गोयनका परिवार पहुंच जाएगी। लेकिन वहां युवराज उसे देख लेगा और वह उससे मिलने के लिए बेताब हो जाएगा।