Top 7 TV Shows Twist: अंगद को अगवा कर घिनौनी चाल चलेगी सीरत, 'अनुपमा' के इन दो सदस्यों की होगी मौत
Top 7 TV Shows Upcoming Twist 2 March: रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' और हिमांशी पराशर स्टारर 'तेरी मेरी डोरियां' जैसे टॉप 7 शोज में आज रात तूफान आने वाला है। जहां 'अनुपमा' में श्रुति के माता-पिता की मौत हो जाएगी। वहीं 'तेरी मेरी डोरियां' में अंगद किडनैप हो जाएगा।
टीवी के इन टॉप शोज में मचेगा बवाल
Top 7 TV Shows Upcoming Twist 2 March: टीवी के टॉप शोज ने टीआरपी लिस्ट के साथ-साथ लोगों के दिलों-दिमाग में भी कब्जा जमाया हुआ है। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'तेरी मेरी डोरियां' जैसे शोज शामिल हैं। आज भी इन सात टीवी शोज में महासंग्राम होने वाला है, जिसे देख लोगों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी। जहां 'अनुपमा' में श्रुति के मां-बाप की मौत हो जाएगी। वहीं 'तेरी मेरी डोरियां' में अंगद को सीरत किडनैप कर लेगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के इन टॉप 7 शोज में आने वाले दिलचस्प मोड़ पर-
अनुपमा (Anupamaa)
रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि श्रुति के मम्मी-पापा की प्लेन क्रैश में मौत हो जाएगी, जिससे वह बुरी तरह टूट जाएगी। वहीं दूसरी ओर वनराज डिंपी को अपने साथ अमेरिका ले जाने का फैसला करेगा।
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)
'गुम है किसी के प्यार में' में रीवा भोसले निवास छोड़कर जाने लगेगी, लेकिन ईशान उसे रोकेगा। वहीं दूसरी ओर वह सवि को गलत समझेगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखने को मिलेगा कि अभिरा दादीसा संग इवेंट में जाएगी। वह स्पीच देने में उन्हें इंप्रेस कर देगी, जिससे दादी सा उसे इनाम देने का फैसला करेंगी। हालांकि इनाम में वह चारू की इंटर्नशिप मांगेगी।
तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Doriyaann)
'तेरी मेरी डोरियां' में साहिबा और अंगद रात साथ बिताएंगे। लेकिन अगली सुबह दोनों का साथ हादसा होगा, जिसमें सीरत अंगद को अगवा कर लेगी। वह उसे नशे की गोली खिलाकर हदें पार करने की कोशिश करेगी।
इमली (Imlie)
इमली गुंडों को चकमा देकर घंसो का पता निकालेगी और पुलिस से उसे गिरफ्तार कराने में मदद करेगी।
झनक (Jhanak)
'झनक' में बासु परिवार झनक का जीना मुहाल करने की कोशिश करेगा। लेकिन दूसरी ओर अनुज उसके भविष्य के बारे में सोचेगा और उसे एक प्रोजेक्ट दिलाने की कोशिश करेगा।
श्रीमद रामायण (Shrimad Ramayan)
श्रीमद रामायण में भरत और राम की मुलाकात होगी। वह राम को अपने साथ चलने के लिए बोलेंगे। वहीं तभी वहां पर जनक के राजा भी पहुंच जाएंगे, जो सीता को अयोध्या लौटने के लिए कहेंगे।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited