Top 10 TV Gossips 18 April: TMKOC फेम जेनिफर मिस्त्री की बहन का हुआ निधन, सना सैय्यद के घर गूंजेगी किलकारी

Top 10 TV Gossips 18 April: टीवी की दुनिया में आज कई खबरों ने हलचल मचाई हुई है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री की बहन का निधन हो गया है। वहीं दूसरी ओर स्मृति खन्ना और एक्ट्रेस सना सैय्यद जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं।

टीवी की दुनिया की 9 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की दुनिया की 9 बड़ी खबरें

Top 9 TV Gossips 18 April: टीवी की दुनिया से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की जेनिफर मिस्त्री पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है तो वहीं दूसरी ओर स्मृति खन्ना और सना सैय्यद के घर किलकारी गूंजने वाली है। इसके अलावा आरती सिंह की शादी में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं और इन सबके बीच उनकी शादी का कार्ड भी तेजी से वायरल हो रहा है। इसी तरह की कई बड़ी खबरों से आज टीवी की दुनिया में हलचल मची हुई है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

परिवार संग काशी पहुंचीं शिवांगी जोशी
02 / 10

परिवार संग काशी पहुंचीं शिवांगी जोशी

​शिवांगी जोशी ने हाल ही में परिवार के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किये। उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं।​

गुम है किसी के प्यार में को मात दे गया झनक
03 / 10

'गुम है किसी के प्यार में' को मात दे गया 'झनक'

​बार्क की टीआरपी लिस्ट में 'झनक' ने 'गुम है किसी के प्यार में' को पटकनी दे दी है। जहां 'गुम है किसी के प्यार में' को 1.9 रेटिंग मिली है तो वहीं 'झनक' को 2.0 रेटिंग हासिल हुई है।​

जेनिफर मिस्त्री की छोटी बहन का हुआ निधन
04 / 10

जेनिफर मिस्त्री की छोटी बहन का हुआ निधन

​जेनिफर मिस्त्री की छोटी बहन डिंपल का निधन हो गया है। बता दें कि जेनिफर मिस्त्री की बहन बीते कई दिनों से बीमार थीं, ऐसे में एक्ट्रेस को अचानक अपने घर भी जाना पड़ा था।​

साराभाई वर्सेज साराभाई कास्ट से मिलीं रुपाली गांगुली
05 / 10

'साराभाई वर्सेज साराभाई' कास्ट से मिलीं रुपाली गांगुली

​रुपाली गांगुली ने हाल ही में 'साराभाई वर्सेज साराभाई' कास्ट से मुलाकात की। उन्होंने इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह सबके साथ मस्ती करती दिखीं।​

आरती सिंह की शादी का कार्ड आया सामने
06 / 10

आरती सिंह की शादी का कार्ड आया सामने

​आरती सिंह की शादी के अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इसी बीच उनका शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है। बता दें कि शादी से पहले आरती सिंह भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने काशी पहुंचीं।​

मम्मी बनने वाली हैं स्मृति खन्ना
07 / 10

मम्मी बनने वाली हैं स्मृति खन्ना

​'मेरी आशिकी तुमसे ही' एक्ट्रेस स्मृति खन्ना एक बार फिर से मम्मी बनने वाली हैं। ये खुशखबरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। उनकी फोटो भी खूब वायरल हो रही है।​

खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा नहीं बनेंगे मोहसिन खान
08 / 10

'खतरों के खिलाड़ी 14' का हिस्सा नहीं बनेंगे मोहसिन खान

​मोहसिन खान को लेकर खबर आई थी कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 14' के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं। लेकिन अब शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मोहसिन का नाम चर्चा में आया था, लेकिन मेकर्स ने उन्हें अप्रोच नहीं किया है।​

देबिना बनर्जी ने परिवार संग मनाया जन्मदिन
09 / 10

देबिना बनर्जी ने परिवार संग मनाया जन्मदिन

​देबिना बनर्जी ने गुरमीत चौधरी और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इससे जुड़ी तस्वीरें भी देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।​

सना सैय्यद के घर गूंजेगी किलकारी
10 / 10

सना सैय्यद के घर गूंजेगी किलकारी

​'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस सना सैय्यद को लेकर खबर है कि वह जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। हालांकि उन्होंने इस बात का आधिकारिक तौर से ऐलान नहीं किया है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited