Top 9 TV News 9 April: दिव्या ने ससुराल में मनाया पहला गुडी पाडवा, पवित्रा की पीठ पीछे एजाज खान ने चलाया अफेयर?

Top 9 TV News 9 April, 2024: टीवी की दुनिया में रोजाना की तरह आज भी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां दिव्या अग्रवाल ने ससुराल में पहला गुडी पाडवा मनाया है तो वहीं एकता कपूर ने एक दिन का रोजा रखा है।

टीवी की दुनिया की 9 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की दुनिया की 9 बड़ी खबरें

Top 9 TV News Of The Day 9 April: टीवी की दुनिया से रोजाना ही कोई न कोई बड़ी खबर सुनने को मिलती है। कभी ये खबर किसी सीरियल के बारे में होती है तो कभी किसी सितारे से जुड़ी होती है। आज भी टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। जहां अंकिता लोखंडे की झोली में 'आम्रपाली' नाम की एक वेबसीरीज गिरी है तो वहीं दिव्या अग्रवाल ने शादी के बाद ससुराल में पहला गुडी पाडवा मनाया है। इससे इतर टीवी पर फरमान हैदर एक बार फिर से वापसी करने वाले हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

टीवी पर वापसी करेंगे फरमान हैदर
02 / 10

टीवी पर वापसी करेंगे फरमान हैदर

​'सावी की सवारी' फेम फरमान हैदर टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। वह कलर्स कन्नड़ के शो 'लक्षणा' के रीमेक में मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे। इस शो में नेहा सोलंकी और ट्विंकल अरोड़ा भी साथ में मुख्य भूमिका निभाएंगी।​

जिया शंकर की मम्मी हुईं अस्पताल में भर्ती
03 / 10

जिया शंकर की मम्मी हुईं अस्पताल में भर्ती

​'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम जिया शंकर की मम्मी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी जिया शंकर ने फैंस को दी।​

पति संग उत्तराखंड की सैर कर रही हैं सुरभि चंदना
04 / 10

पति संग उत्तराखंड की सैर कर रही हैं सुरभि चंदना

​सुरभि चंदना ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से उत्तराखंड की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह वहां की नदियों, पहाड़ों और खाने का लुत्फ उठाती दिखीं।​

एकता कपूर ने रखा एक दिन का रोजा
05 / 10

एकता कपूर ने रखा एक दिन का रोजा

​एकता कपूर ने ईद आने से पहले एक दिन का रोजा रखा। एकता कपूर ने इससे जुड़ी पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने हर साल की तरह इस साल भी एक दिन का रोजा रखा। इसके साथ ही एकता कपूर ने रोजा रखने वाले सभी लोगों को बधाइयां भी दीं।​

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर ट्रोल हुए अभिषेक कुमार
06 / 10

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर ट्रोल हुए अभिषेक कुमार

​अभिषेक कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत को याद कर शायरी लिखी। उन्होंने लिखा, "आज फिर तेरा नाम मेरी जुबान पर आया है। भला तुझे आज भी कौन भूल पाया है। तुझे देखकर तो आज भी आगे बढ़ रहा हूं। तेरे सपनों को जो मैंने अपना बनाया है।" लेकिन इस पोस्ट के चक्कर में अभिषेक कुमार ट्रोल हो गए। लोगों ने उनपर हमदर्दी बटोरने का आरोप लगाया।​और पढ़ें

दिव्या अग्रवाल ने मनाया शादी के बाद पहला गुडी पाडवा
07 / 10

दिव्या अग्रवाल ने मनाया शादी के बाद पहला गुडी पाडवा

​दिव्या अग्रवाल ने शादी के बाद पहला गुडी पाडवा मनाया है। इससे जुड़ी तस्वीरें भी दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो कि देखते ही देखते वायरल हो गईं।​

इस दिन रिलीज होगा कृष्णा मोहिनी
08 / 10

इस दिन रिलीज होगा कृष्णा मोहिनी

​देबत्तमा साहा और फहमान खान स्टारर 'कृष्णा मोहिनी' को रिलीज डेट मिल चुकी है। उनका ये शो 29 अप्रैल से शाम के सात बजे कलर्स टीवी पर दस्तक देगा।​

वेब सीरीज में हाथ आजमाएंगी अंकिता लोखंडे
09 / 10

वेब सीरीज में हाथ आजमाएंगी अंकिता लोखंडे

​अंकिता लोखंडे की झोली में वेबसीरीज गिरी है, जिसका नाम 'आम्रपाली' है। इस वेबसीरीज में अंकिता लोखंडे एक वैश्या का किरदार अदा करती दिखाई देंगी। इससे जुड़ा लुक भी रिलीज हो चुका है।​

एजाज खान ने पवित्रा पुनिया को दिया धोखा
10 / 10

एजाज खान ने पवित्रा पुनिया को दिया धोखा?

​एजाज खान को लेकर खबर थी कि उनका और पवित्रा पुनिया का रिश्ता एक्टर द्वारा धोखा देने के कारण हुआ है। लेकिन अब एजाज खान से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एजाज खान की जिंदगी में पवित्रा पुनिया के अलावा कोई और नहीं था। साथ ही वह आज भी सिंगल हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited