Top 7 Bollywood News: Govinda की तबीयत पूछने अस्पताल पहुंचे शत्रुघ्न-डेविड धवन, तृप्ति ने 'मेरे महबूब' गाने पर ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी

Top 7 Bollywood News: सुबह-सुबह रजनीकांत के एडमिट होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद गोविंदा को अपने ही रिवॉल्वर से गोली लगने की जानकारी मिली। इन दोनों खबरों को जानकर उनके चाहने वाले दुखी और परेशान हो गए। बिना देर किए आज की टॉप 7 खबरों पर नजर डालते हैं।

01 / 08
Share

यहां पढ़ें- 01 अक्टूबर की टॉप 7 बड़ी खबरें

Top 7 Entertainment News: आज का दिन बॉलीवुड प्रेमियों के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा। आज के दिन की शुरुआत गोविंदा की दुखद खबर के साथ होती है। एक्टर की अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई। वहीं,साउथ सुपरस्टार रजनीकांत पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती है। एक्टर अब ठीक है। इसके अलावा परिणीति, मुकेश खन्ना से लेकर तृप्ति डिमरी समेत कई स्टार्स लाइमलाइट में रहे। आइए आज भी बड़ी खबरें पढ़ते हैं।

02 / 08
Share

गोविंदा के पैर में लगी गोली

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में अपने ही रिवॉल्वर से गोली लग गई। इस खबर को जानने के बाद से फैंस एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

03 / 08
Share

गोविंदा से मिलने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा

गोविंदा से मिलने उनके पुराने दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा और डेविड धवन पहुंचे हैं। शत्रुघ्नन ने गोविंदा से मिलने के बाद पैपराजी से बात की। उन्होंने कहा कि हादसा था, टल गया। अबो वो बिल्कुल ठीक है।

04 / 08
Share

परिणीति ने शेयर की पति संग तस्वीरें

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा ने पति संग वेकेशन की रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने इन फोटो शेयर करते हुए प्यार सा कैप्शन लिखा है। एक्ट्रेस की ये मालदीव वेकेशन की तस्वीरें। इन फोटो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

05 / 08
Share

शाहिद की फिल्म में हुई Delbar Arya की एंट्री

शाहिद की फिल्म अश्वत्थामा: द सागा में हुई एक्ट्रेस डेलबर आर्य की एंट्री हुई हैं। डेलबर और शाहिद की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की कहानी महाभारत के महाकाव्य पर आधारित होगी।

06 / 08
Share

अमित जी को कॉपी करने पर मुकेश ने दिया रिएक्शन

मुकेश खन्ना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, लोग मुझे कहते थे कि तुम अमिताभ बच्चन को कॉपी करते हो। उनकी तरह बोलते हो। तुम्हारा करियर खत्म। मुझे लेबले दिया गया। महाभारत के बाद मुझे किसी ने ऐसा नहीं कहा। सभी किसी ने किसी से इंस्पायर होते हैं। शाहरुख, राजेश खन्ना सब दिलीप कुमार से इंस्पायर थे।

07 / 08
Share

राजनीकांत अस्पताल में हुए भर्ती

सुपरस्टार राजनीकांत को पेट में दर्द के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक्टर की पत्नी ने कहा कि वो ठीक हैं। परेशानी की कोई बात नही हैं। फैंस एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

08 / 08
Share

तृप्ति ने मेरे महबूब गाने पर ट्रोल होने पर दी सफाई

तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस का गाना मेरे महबूब लोगों को पसंद नहीं आया। लोगों ने एक्ट्रेस के डांस की जमकर आलोचना की थी। एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने कुछ नया ट्राई करने की कोशिश की।