OTT पर सारी हदें पार कर इन हसीनाओं ने कमाई शोहरत, दिये ऐसे बोल्ड सीन्स कि जमाने भर में मच गया बवाल

Actresses Gives Bold Scene On OTT: कई बॉलीवुड और टीवी हसीनाओं ने ओटीटी पर बोल्डनेस दिखाकर शोहरत कमाई है। इस लिस्ट में त्रिधा चौधरी से लेकर फ्लोरा सैनी तक का नाम शामिल है।

OTT पर सारी हदें पार कर इन हसीनाओं ने कमाई शोहरत
01 / 10

OTT पर सारी हदें पार कर इन हसीनाओं ने कमाई शोहरत

Actresses Gives Bold Scene On OTT: ओटीटी पर हर तरह का कंटेंट दर्शकों को देखने को मिलता है, चाहे वह लव स्टोरी हो या फिर थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म और मूवीज। इसके अलावा ओटीटी ने कई ऐसे सितारों को भी जगह दी है, जिन्हें टीवी और फिल्मी दुनिया में मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन कई हसीनाएं ऐसी भी रहीं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोल्ड सीन्स देकर नाम कमा गईं। उनके सीन्स देख जमाना हैरान रह गया था। इस लिस्ट में त्रिधा चौधरी से लेकर फ्लोरा सैनी तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन हसीनाओं पर-और पढ़ें

शमा सिकंदर Shama Sikander
02 / 10

शमा सिकंदर (Shama Sikander)

शमा सिकंदर ने ओटीटी की कई वेबसीरीज में बोल्ड सीन्स दिये हैं, जिन्हें अकेले में ही देखा जा सकता है। उनकी 'सेक्सोहॉलिक' तो कमरे में कुंडी लगाकर देखने लायक है।

त्रिधा चौधरी Tridha Choudhary
03 / 10

त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary)

'आश्रम' एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी का बोल्ड अंदाज देख अच्छे-अच्छे हैरान रह गए थे। उन्होंने बॉबी देओल संग मर्यादाओं की सारी सीमा लांघ दी थी।

सयानी गुप्ता Sayanii Gupta
04 / 10

सयानी गुप्ता (Sayanii Gupta)

बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक में पहचान बनाने वाली सयानी गुप्ता भी बोल्ड सीन्स देने में माहिल हैं। वह 'फोर मोर शॉट्स' में नजर आई थीं।

फ्लोरा सैनी Flora Saini
05 / 10

फ्लोरा सैनी (Flora Saini)

मशहूर एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी को अपने बोल्ड अंदाज के लिए ही जाना जाता है। उन्हें 'गंदी बात' में देखा गया था, जिसमें उनके बोल्ड सीन्स ने बवाल मचा दिया था।

करिश्मा शर्मा Karishma Sharma
06 / 10

करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma)

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ने 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' में बोल्ड सीन्स देकर सारी हदें पार कर डाली थीं। वह सिद्धार्थ कपूर के साथ नजर आई थीं।

अदिति पोहंकर Aditi Pohankar
07 / 10

अदिति पोहंकर (Aditi Pohankar)

अदिति पोहंकर कई वेबसीरीज में बोल्ड सीन्स दे चुकी हैं। इसमें 'शी' से लेकर 'आश्रम' तक का नाम शामिल है। उनका अंदाज देख हर कोई हैरान रह गया था।

कियारा आडवाणी Kiara Advani
08 / 10

कियारा आडवाणी (Kiara Advani)

कियारा आडवाणी ने शुरुआत भले ही बॉलीवुड से की है। लेकिन 'लस्ट स्टोरीज' में अपने सीन्स के कारण वह जगह-जगह फेमस हो गई थीं।

रसिका दुग्गल Rasika Dugal
09 / 10

रसिका दुग्गल (Rasika Dugal)

रसिका दुग्गल ने 'मिर्जापुर' जैसी वेबसीरीज में पंकज त्रिपाठी संग बोल्ड सीन्स दिये थे। उनका अंदाज देख फैंस भी हैरान रह गए थे।

ईशा गुप्ता Esha Gupta
10 / 10

ईशा गुप्ता (Esha Gupta)

ईशा गुप्ता ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन 'आश्रम' में उन्होंने ऐसे सीन दिये, जिसकी चर्चा सबके जुबान पर थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited