TRP List 26th Week 2023: 'अनुपमा' और 'गुम है किसी के प्यार में' में छिड़ी जंग, 'तेरी मेरी डोरियां' ने भी फोड़ा बम

TRP List 26th Week 2023: साल 2023 के 26वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट में फिर से अनुपमा ने बाजी मार ली है। वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' के साथ-साथ तेरी डोरियां शो ने भी टीआरपी लिस्ट में जगह बना ली है। आइए देखते हैं कौन सा सीरियल किस स्थान पर विराजमान है।

सामने आई 26वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट
01 / 11

सामने आई 26वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट

हर बार की तरह इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट रिलीज कर दी गई है। इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में अनुपमा का परचम लहरा रहा है। अनुपमा अपने आगे किसी और शो को टिकने ही नहीं दे रहा है। अनुपमा के अलावा 'कुमकुम भाग्य', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ये हैं चाहतें', और 'गुम है किसी के प्यार में' जैसे शोज टॉप 5 में अपनी जगह बना चुके हैं। तो फिर देर किस बात की चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में कौन से बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।और पढ़ें

अनुपमा
02 / 11

अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के सुपरहिट शो 'अनुपमा' इस बार भी टीआरपी लिस्ट में अपनी धाक जमा रखी है। अनुपमा ने इस बार भी अपनी पोजिशन को बरकरार रखा है।

गुम है किसी के प्यार में
03 / 11

गुम है किसी के प्यार में

बीते हफ्ते की तरह ही सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने इस हफ्ते भी अपने नंबर 2 की पोजिशन को बरकरार रखा है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है
04 / 11

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर 3 की पोजिशन पर बना हुआ है। सीरियल में इन दिनों अबीर को अपने असली पिता के बारे में पता चल गया है।

इमली
05 / 11

इमली

लीप के बाद सीरियल इमली की टीआरपी बढ़ गई है। इस हफ्ते स्टार प्लस का ये शो नंबर चार पर सबको चैलेंज कर रहा है।

ये हैं चाहतें
06 / 11

ये हैं चाहतें

जनरेशन लीप के चलते सीरियल ये है चाहतें ने लिस्ट में पांचवें नंबर पर जगह बना ली है।

फालतू
07 / 11

फालतू

निहारिका चौकसे स्टारर 'फालतू' ने जबरदस्त परफॉर्म करते हुए छठे नंबर पर जगह बनाई है।

पांड्या स्टोर
08 / 11

पांड्या स्टोर

सीरियल पांड्या स्टोर की हालत भी दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। इसलिए इस लिस्ट में उसको सातवां स्थान मिला है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
09 / 11

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

दिलीप जोशी स्टारर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपनी रेटिंग में सुधार किया है, जिसके लिस्ट में आठवें स्थान पर अपनी जगह बना ली है।

कुंडली भाग्य
10 / 11

कुंडली भाग्य

सीरियल कुंडली भाग्य भी कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहा है, जिसके चलते इस लिस्ट में नौवें नंबर पर स्थान मिला है।

तेरी मेरी डोरियां
11 / 11

तेरी मेरी डोरियां

कुछ समय पहले ही शुरू हुआ सीरियल तेरी मेरी डोरियां ने टीआरपी लिस्ट में एंट्री मारते हुए लिस्ट में दसवें नंबर पर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited