TRP List 34th Week: अनुपमा' ने नंबर 1 की गद्दी पर जमाया पांव, 'झनक' को मसलकर GHKKPM ने फेंका बाहर

TRP List 34th Week, 2024: टीवी की सीरियल का रिपोर्ट कार्ड कहे जाने वाली टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है। 2024 के 34वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट में जहां 'अनुपमा' ने नंबर 1 की बाजी मारी तो वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' 'झनक' को मसलने की तैयारी में है।

01 / 08
Share

बार्क ने जारी की 34वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट

TRP List 34th Week, 2024: बार्क टीआरपी हर सप्ताह गुरुवार के दिन लिस्ट जारी कर बताता है कि कौन सा सीरियल कितने पानी में है। इस टीआरपी लिस्ट में अभी तक 'अनुपमा' ने पहले नंबर 1 पर धाक जमाई हुई है। वहीं 'झनक' दूसरे नंबर पर दिखी, लेकिन वो कभी भी वहां से हटाई जा सकती है। हर सप्ताह की तरह बार्क ने इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें भी "अनुपमा' जहां पहले नंबर पर नजर आई तो वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' और झनक के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट पर-

02 / 08
Share

अनुपमा (Anupamaa)

रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने पहले नंबर पर जगह बनाई है। शो को इस सप्ताह 2.4 रेटिंग हासिल हुई है, जिसके साथ 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में दम दिखाया है।

03 / 08
Share

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

'गुम है किसी के प्यार में' ने एक बार फिर से टॉप 2 में जगह बना ली है। बता दें कि एक वक्त पर शो की हालत ऐसी हो गई थी कि वो टॉप 5 से भी बाहर हो गया था।

04 / 08
Share

झनक (Jhanak)

टीवी एक्ट्रेस हिबा नवाब और कृशाल आहूजा का 'झनक' इन दिनों लोगों को बहुत नाराज कर रहा है। शो की रेटिंग भले ही 2.2 रही, लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' ने इसे दूसरे नंहर से उखाड़कर फेंक दिया है।

05 / 08
Share

उड़ने की आशा (Udne Ki Asha)

टीवी सीरियल 'उड़ने की आशा' ने भी टीआरपी लिस्ट में अच्छी खासी जगह बनाई हुई है। शो इस सप्ताह 2.1 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर दिखाई दिया।

06 / 08
Share

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा अरमान की शादी होने वाली है। उनके बीच रोमांस भी खूब हो रहा है। लेकिन शो की टीआरपी सुधरने का नाम नहीं ले रही है। उल्टा ये गिरकर चौथे नंबर से पांचवे पर पहुंच गया है।

07 / 08
Share

एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthy)

स्टार प्लस पर शुरू हुए नए सीरियल 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' को भी टीआरपी अच्छी खासी मिल रही है। शुरुआती हफ्ते में ही 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' को 2.0 रेटिंग हासिल हुई है।

08 / 08
Share

खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14)

रोहित शेट्टी का 'खतरों के खिलाड़ी 14' लाख कोशिशों के बाद भी टीआरपी में धूम नहीं मचा पा रहा है। शो को इस सप्ताह 1.7 रेटिंग मिली। बता दें कि इसके अलावा 'लाफ्टर शेफ', 'कुंडली भाग्य' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को भी 1.7 रेटिंग ही मिली थी।