TRP List Week 11: नए स्टार्स की एंट्री ने उछाली 'अनुपमा' की रेटिंग, YRKKH की गर्दन दबोच आगे निकला 'उड़ने की आशा'
TRP List Of Week 11, 2025: बार्क ने साल 2025 के 11वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। जहां 'अनुपमा' ने एक बार फिर से नंबर 1 पर जगह बना ली है। वहीं 'उड़ने की आशा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को कड़ी टक्कर दे रहा है।

बार्क ने जारी की 2025 के 11वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट
TRP List Of Week 11, 2025: हर सप्ताह बार्क टीआरपी लिस्ट जारी करता है, जिससे अंदाजा लगता है कि कौन सा सीरियल कितने पानी में है और लोग उसेप्यार दे भी रहे हैं या नहीं। इस सप्ताह की भी टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है। जहां रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने एक बार फिर से पहले नंबर पर जगह बना ली है। वहीं दूसरी ओर 'उड़ने की आशा' ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को दबोचते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट पर-

अनुपमा (Anupamaa)
रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने एक बार फिर से टीआरपी में नंबर 1 पर धाक जमाई है। रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' ने 2.4 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर जगह बनाई है। बता दें कि शो में हाल ही में कुछ नई एंट्री हुई हैं।

उड़ने की आशा (Udne Ki Asha)
नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों स्टारर 'उड़ने की आशा' भी टीआरपी लिस्ट में तूफान मचा रहा है। हालांकि इस सप्ताह शो 2.3 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर नजर आया। शो में सायली और सचिन की जोड़ी लोगों को खूब पसंद है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी टीआरपी में छाया हुआ है। लेकिन शो लाख कोशिशों के बाद भी पहले नंबर पर नहीं आ पा रहा। इस सप्ताह सीरियल 2.2 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर दिखा।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते सप्ताह जहां दूसरे नंबर पर था तो वहीं इस सप्ताह शो फिर से लुढ़क गया है। दिलीप जोशी का ये शो 1.8 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर दिखाई दिया।

एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthy)
श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' ने शुरुआत से ही टीआरपी में जबरदस्त जगह बनाई हुई है। लेकिन इस बार शो 1.8 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर नजर आया।

लक्ष्मी का सफर (Lakshmi Ka Safar)
'मंगल लक्ष्मी' का ही दूसरा शो 'लक्ष्मी का सफर' टीआरपी में धाक जमाने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहा है। सीरियल इस बार 1.8 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर दिखाई दिया। बता दें कि इस शो में सिर्फ लक्ष्मी की कहानी दिखाई जा रही है।

जादू तेरी नजर (Jadu Teri Nazar)
जैन इबाद खान और खुशी दुबे स्टारर 'जादू तेरी नजर' शुरुआत से ही टीआरपी में छाया हुआ है। लेकिन दिन पर दिन इसकी रेटिंग गिरती जा रही है। इस सप्ताह सीरियल 1.7 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर दिखाई दिया।

RCB ने मैदान के बाहर भी बिखेरा जलवा, CSK को दे दी मात

फाल्गुन के महीने में खिलने वाला ये लाल फूल है औषधिय गुणों की खान, गर्मी की बीमारियों को रखता है दूर

EID 2025: ईद पर हिना खान बनी सूरजमुखी का फुल, सना खान ने अपनी दोनों औलाद के साथ मनाया जश्न, इन स्टार्स ने भी दी बधाई

Sunny Deo Net Worth: साल में मुश्किल से एक फिल्म करते हैं सनी देओल, फिर भी घर में झोले भरकर रखी हुई हैं नोटों कि गड्डियां

Bollywood Biggest Opener: टॉप ओपनर की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई 'सिंकदर', इन फिल्मों ने पहले दिन मचाया था धमाल

महेश बाबू की बेटी सितारा 12 साल की उम्र में करेगी साउथ फिल्मों में डेब्यू!! नम्रता शिरोडकर ने किया खुलासा

यमुना एक्सप्रेसवे पर अब बढ़ गई है सड़क सुरक्षा, YEIDA ने सारे मानकों को किया पूरा, IIT दिल्ली ने सर्वे के बाद सुझाए थे उपाय

सलमान-आमिर की 'अंदाज अपना-अपना' इस दिन होगी री-रिलीज, Emraan Hashmi की 'ग्राउंड जीरो' से होगा तगड़ा क्लैश

Apple Fines: एप्पल पर लगा 1,368 करोड़ रुपये का जुर्माना, फ्रांस की रेगुलेशन ने लगाया ये आरोप

Hina Khan ने रमजान के महीने में नहीं रखे पूरे रोजे, कहा 'अपने शरीर की सुनो...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited