TRP List Week 15: IPL बना अनुपमा समेत इन TV सीरियल के लिए यमराज,झनक ने छीना GHKKPM से नंबर 1. का ताज

TRP List Week 15: हर हफ्ते की तरह इस बार भी टीवी सीरियल की टीआरपी लिस्ट जारी हो गई है। साल के 15वें हफ्ते में अनुपमा समेत कई हिट शोज को आईपीएल की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर कौन सा सीरीयल किस पायदान पर है।

साल के 15वें हफ्ते की TRP लिस्ट में शामिल हुए ये TV सीरियल
01 / 11

साल के 15वें हफ्ते की TRP लिस्ट में शामिल हुए ये TV सीरियल

TRP List Week 15: टीवी दुनिया के टीवी सीरीयल टीआरपी में अपनी जगह बनाने के लिए कहानी मई काफी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आ रहे हैं। ऐसे में इन सीरीयल की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है। हर हफ्ते की तरह बार्क ने टॉप 10 टीवी सीरियल की टीआरपी लिस्ट जारी की है जो साल 2024 के 15वें हफ्ते की है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर कौन से शो ने अपनी जगह लिस्ट में बनाई है।

अनुपमा Anupama
02 / 11

अनुपमा (Anupama)

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरीयल अनुपमा ने 2.3 रेटिंग के साथ लिस्ट में पहले पायदान पर जगह बनाई है। सीरियल में इन दिनों अनुज की श्रुति संग दूसरी शादी की कहानी चल रही है।

झनक Jhanak
03 / 11

झनक (Jhanak)

स्टार प्लस के सीरीयल झनक ने सभी शो को पीछे छोड़ते हुए लिस्ट में दूसरे पायदान पर अपनी जगह बना ली है। सिर्फ इतना ही नहीं 2.0 की रेटिंग से सीरीयल के मेकर्स को फायदा हो रहा है।

गम है किसी के प्यार में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
04 / 11

ग​​म है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ​)

भाविक शर्मा और शक्ति अरोड़ा सीरियल गुम है किसी के प्यार में इस बार नंबर 3 की गद्दी पर विराजमान है। सीरियल के आने वाले एपिसोड में सवी ईशान से अपनी दिल की बात कहेगी।

ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
05 / 11

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को भी रेटिंग में झटका मिलते हुए नंबर 4 की पोज़िशन मिली है। कहानी में अरमान और अभिरा की बढ़ती नजदीकी सभी को काफी पसंद आ रही है।

शिव शक्ति तप त्याग तांडव Shiv Shakti Tap Tayaag Taandav
06 / 11

शिव शक्ति: तप त्याग तांडव (Shiv Shakti: Tap Tayaag Taandav)

कलर्स टीवी का शो शिव शक्ति: तप त्याग तांडव ने इन दिनों अपनी कहानी से दर्शकों के दिलों में जादू चलाया हुआ है। तभी सीरीयल को लिस्ट में पांचवें नंबर पर जगह मिली। ​

तारक मेहता का उल्टा चश्मा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
07 / 11

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

​तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर बार की तरह इस बार भी लिस्ट में जगह बनाई। साथ ही कहानी सुस्त होने की वजह से लिस्ट में नंबर 6 पर जगह मिली। ​

उड़ने की आशा Udne Ki Aasha
08 / 11

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)

हाल ही में स्टार प्लस के शुरू हुए सीरियल उड़ने की आशा को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। यही नहीं कहानी दमदार होने के कारण शो ने सातवें पायदान पर झंडा गाढ़ा।

इमली Imlie
09 / 11

इमली (Imlie)

सीरीयल इमली की कहानी को दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं। तभी टीआरपी घटते हुए सीरीयल आंठवें प्यादान पर बना हुआ है जो काफी निराशाजनक है।

मंगल लक्ष्मी Mangal Lakshmi
10 / 11

मंगल लक्ष्मी (Mangal Lakshmi)

हाल ही में लॉन्च हुआ सीरीयल मंगल लक्ष्मी ने लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त किया। सीरीयल में दीपिका सिंह ने टीवी में फिर एक बार एंट्री की।

परिणीति Parineetii
11 / 11

परिणीति (Parineetii)

कलर्स टीवी का शो ​परिणीति इस लिस्ट में आखरी नंबर पर विराजमान है। इन दिनों सीरियल में राजवीर और परी ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है, जिसे नीति बिगाड़ देगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited