TRP List Week 26: अनुपमा-अनुज के मिलन ने किया GHKKPM का किस्सा खत्म, YRKKH और झनक भी हुए रेटिंग के मोहताज

​TRP List Week 26: बार्क एंटेरटेन्मेंट साइट ने साल 2024 के 26वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें अनुपमा ने फिर एक बार लिस्ट में टॉप किया है। वहीं गुम है किसी के प्यार में को एक करारी हार का सामना करना पड़ा। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए इस हफ्ते टीवी टीआरपी का हाल।

01 / 07
Share

TRP List Week 26: अनुपमा ने तोड़ GHKKPM का No. 1 का सपना, YRKKH-Jhanak को भी नहीं बक्शा

TRP List Week 26: बार्क ने 26वें हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है जो काफी देखने लायक है। अनुपमा के मेकर्स ने खेला खेलकर अन्य टीवी शोज से नींद उड़ा दी है। लीप के बाद नंबर 1 का सपना देख रही गुम है किसी के प्यार में को मुंह की खानी पड़ी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की आपका पसंदीदा सीरियल कौन से स्थान पर है टीआरपी लिस्ट में। ​

02 / 07
Share

अनुपमा (Anupama)

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा इस बार 2.5 रेटिंग के चलते पहले नंबर पर आ पहुंचा है। अनुज और अनुपमा के मिलन से मेकर्स ने लोगों का दिल जीत लिया है जिससे काफी फायदा हुआ है।

03 / 07
Share

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कई समय बाद टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल को इस बार 2.0 की रेटिंग मिली है जिससे मेकर्स काफी जायद खुश है।

04 / 07
Share

झनक (Jhanak)

हिबा नवाब सीरियल झनक भी टीआरपी लिस्ट में उछाल मारते हुए लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ पहुंचा है। सिर्फ यही नहीं इस बार झनक को 2 की रेटिंग मिली है जो ये रिश्ता क्या कहलाता है को टक्कर दे रहा है।

05 / 07
Share

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin)

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में को मुंह की खानी पड़ी है। लीप के बाद 1.9 रेटिंग के साथ शो चौथ नंबर पर आ लटका है।

06 / 07
Share

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)

सीरियल उड़ने की आशा हर बार की तरह इस बार भी पांचवें नंबर के स्थान पर आ पहुंचा है। आज के एपिसोड में रोशनी के आगे तेजस का काला राज सामने आ गया है।

07 / 07
Share

लाफ्टर शेफ (Laughter Chef)

कलर्स टीवी के कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ को इस बार 1.6 की रेटिंग मिली है। ऐसे में शो दर्शकों को खूब एंटेरटेन्मेंट का डोज देते हुए लिस्ट में छठे नंबर पर आ पहुंचा है।