TRP List Week 26: अनुपमा-अनुज के मिलन ने किया GHKKPM का किस्सा खत्म, YRKKH और झनक भी हुए रेटिंग के मोहताज
TRP List Week 26: बार्क एंटेरटेन्मेंट साइट ने साल 2024 के 26वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें अनुपमा ने फिर एक बार लिस्ट में टॉप किया है। वहीं गुम है किसी के प्यार में को एक करारी हार का सामना करना पड़ा। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए इस हफ्ते टीवी टीआरपी का हाल।
TRP List Week 26: अनुपमा ने तोड़ GHKKPM का No. 1 का सपना, YRKKH-Jhanak को भी नहीं बक्शा
TRP List Week 26: बार्क ने 26वें हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है जो काफी देखने लायक है। अनुपमा के मेकर्स ने खेला खेलकर अन्य टीवी शोज से नींद उड़ा दी है। लीप के बाद नंबर 1 का सपना देख रही गुम है किसी के प्यार में को मुंह की खानी पड़ी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की आपका पसंदीदा सीरियल कौन से स्थान पर है टीआरपी लिस्ट में।
अनुपमा (Anupama)
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा इस बार 2.5 रेटिंग के चलते पहले नंबर पर आ पहुंचा है। अनुज और अनुपमा के मिलन से मेकर्स ने लोगों का दिल जीत लिया है जिससे काफी फायदा हुआ है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कई समय बाद टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल को इस बार 2.0 की रेटिंग मिली है जिससे मेकर्स काफी जायद खुश है।
झनक (Jhanak)
हिबा नवाब सीरियल झनक भी टीआरपी लिस्ट में उछाल मारते हुए लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ पहुंचा है। सिर्फ यही नहीं इस बार झनक को 2 की रेटिंग मिली है जो ये रिश्ता क्या कहलाता है को टक्कर दे रहा है।
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin)
भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में को मुंह की खानी पड़ी है। लीप के बाद 1.9 रेटिंग के साथ शो चौथ नंबर पर आ लटका है।
उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)
सीरियल उड़ने की आशा हर बार की तरह इस बार भी पांचवें नंबर के स्थान पर आ पहुंचा है। आज के एपिसोड में रोशनी के आगे तेजस का काला राज सामने आ गया है।
लाफ्टर शेफ (Laughter Chef)
कलर्स टीवी के कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ को इस बार 1.6 की रेटिंग मिली है। ऐसे में शो दर्शकों को खूब एंटेरटेन्मेंट का डोज देते हुए लिस्ट में छठे नंबर पर आ पहुंचा है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की हाइट में है कितना अंतर
आग का तांडव अभी थमा नहीं, अमेरिका में आ गई नई आफत, न्यू ऑरलियंस में बर्फीले तूफान से भारी तबाही
GHKKPM 7 Maha Twist: रजत और आशका की फिर शादी कराएगी भाग्यश्री, अर्श से कियान की मौत का सच उगलवाएगी सवि
Celebs Bodyguard Salary: जान-माल की रक्षा के लिए बॉडीगार्ड्स को करोड़ों रुपये चुकाते हैं ये स्टार्स, सिक्योरिटी के नाम पर लुटा देते हैं तिजोरी
शाहरुख के मन्नत को भी कांटे की टक्कर देता है जन्नत जुबैर का घर, मां-बाप के लिए बेटी ने खरीदा इतना खूबसूरत महल, अंदर से दिखता है ऐसा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited