TRP List Week 3: अनुपमा के लिए जी का जंजाल बना TMKOC, अरमान-अभिरा के अलग होते ही मुंह के बल गिरा YRKKH

TRP List Week 3: साल 2025 के तीसरे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है जिसमें कई फेर बदल देख फैंस हैरान है। लिस्ट में 'उड़ने की आशा' ने फिर टॉप किया लेकिन इस हफ्ते अनुपमा की चांदी-चांदी हुई।

01 / 07
Share

2025 के तीसरे हफ्ते की TRP लिस्ट आई सामने, यहाँ जानिए सीरियल के हाल

TRP List Week 3: टीवी शोज के लिए टीआरपी में जगह बनाना बहुत जरूरी है। आम शब्दों में टीआरपी लिस्ट को हफ्ते की रिपोर्ट कार्ड माना जाता है। इसी को देखते हुए शो के मेकर्स कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश करते हैं। साल 2025 के तीसरे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में 'उड़ने की आशा' ने टॉप किया लेकिन अनुपमा भी अब वापिस अपने फॉर्म में आ रहा है।

02 / 07
Share

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)

कंवर ढिल्लों स्टारर सीरियल 'उड़ने की आशा' इस लिस्ट में लगातार 4 से 5 महीनों से ज्यादा लिस्ट में पहले नंबर की गद्दी पर बैठा हुआ है। रेणुका द्वारा सायेली को टॉर्चर करता देख लोगों को मजा आता है।

03 / 07
Share

अनुपमा (Anupama)

रूपाली गांगुली और शिवम खजुरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' की गाड़ी वापिस अपनी पटरी पर लौट आई है। कोठारी परिवार की एंट्री के बाद शो लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुँच गया है।

04 / 07
Share

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

दिलीप जोशी स्टारर सीरियल 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' कई समय बाद टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचा। शो अनुपमा समेट और उड़ने की आशा को टक्कर दे रहा है।

05 / 07
Share

एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)

स्टार प्लस का सीरियल 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' लगातार चौथे नंबर पर अपनी पकड़ बनाए हुआ है। कहानी धांसू होने के चलते इस शो को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है।

06 / 07
Share

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी इस हफ्ते गिरी है। शो लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ लटका है। लगता है कि अरमान और अभिरा की जुदाई दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है।

07 / 07
Share

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इस हफ्ते लिस्ट में छठे नंबर पर आ पहुंचा है। गिरती टीआरपी के चलते शो में लीप आने वाला है। अब दर्शकों को कुछ समय बाद सवी और रजत की कहानी देखने को नहीं मिलेगी।