TRP List Week 30: अनुपमा का बाल भी बांका नहीं कर पाया Jhanak, YRKKH-GHKKPM को इस TV सीरियल ने शिकस्त

TRP List Week 30: टीवी दुनिया के सीरियल की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है साल 2024 के 30हफ्ते की रिपोर्ट में उलट-पुलट देखने को मिला है। अनुपम फिर के बार नंबर 1 की गद्दी पर विराजमान है लेकिन उसे पछाड़ने एक नए शो ने एंट्री ले ली है।

TRP लिस्ट में 30वें हफ्ते में इन TV सीरियल ने बनाई जगह
01 / 07

TRP लिस्ट में 30वें हफ्ते में इन TV सीरियल ने बनाई जगह

TRP List Week 30: टीवी सीरियल के लिए टीआरपी कितने महत्वपूर्ण होती है यह सभी मेकर्स और स्टार्स को मालूम है। इन दिनों हर एक शोज की कहानी में भर-भर ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश हो रही है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा टीआरपी बटोर एक दूजे को टक्कर देने में व्यस्त हैं। अब साल 2024 के 30वें हफ्ते की टीआरपी सामने आ गई है जिसमें अनुपमा को टक्कर देने कई शोज सामने आए हैं। और पढ़ें

अनुपमा Anupama
02 / 07

अनुपमा (Anupama)

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा इस बार भी 2.5 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है। लीप के बाद सीरियल की टीआरपी में कुछ उछाल नहीं आ पाया है।

झनक Jhanak
03 / 07

झनक (Jhanak)

स्टार प्लस के सीरियल झनक की कहानी ने लोगों को अपना मुरीद बना दिया है। ऐसे में मेकर्स को फायदा होते हुए शो दूसरा नंबर पर आ गया है।

उड़ने की आशा Udne Ki Aasha
04 / 07

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)

सीरियल उड़ने की आशा ने छलांग मारते हुए तीसरे नंबर स्थान पर आ बैठा है। आज कहानी ए दिखाया जाएगा की सायेली घरवालों के आगे तेजस का भांडा फोड़ करेगी।

ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata
05 / 07

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी भी दर्शकों को लुभा नहीं पा रही है। इसी कारण टीआरपी लिस्ट में शो चौथे नंबर पर आ लटका है। आज दिखाया जाएगा की अभिरा को रोहित और रुही के बीच कलह पड़ाने का दोषी ठहराएंगी।

गुम है किसी के प्यार में Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin
06 / 07

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin)

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी दिन भर दिन गिरती जा रही है। इस बार भी घटती रेटिंग के साथ शो लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुँच गया है।

लाफ्टर शेफ Laughter Chefs
07 / 07

लाफ्टर शेफ (Laughter Chefs)

कलर्स टीवी का रियलिटी शो लाफ्टर शेफ भी अपने एंटेरटेन्मेंट से सभी का मनोरंजन कर रहा है। ऐसे में शो लिस्ट में छठे नंबर पर है। खबर आई थी शो बंद होने वाला है लेकिन अच्छी टीआरपी के चलते मेकर्स ने यह फैसला वापिस ले लिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited