TRP List Week 30: अनुपमा का बाल भी बांका नहीं कर पाया Jhanak, YRKKH-GHKKPM को इस TV सीरियल ने शिकस्त

TRP List Week 30: टीवी दुनिया के सीरियल की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है साल 2024 के 30हफ्ते की रिपोर्ट में उलट-पुलट देखने को मिला है। अनुपम फिर के बार नंबर 1 की गद्दी पर विराजमान है लेकिन उसे पछाड़ने एक नए शो ने एंट्री ले ली है।

01 / 07
Share

TRP लिस्ट में 30वें हफ्ते में इन TV सीरियल ने बनाई जगह

TRP List Week 30: टीवी सीरियल के लिए टीआरपी कितने महत्वपूर्ण होती है यह सभी मेकर्स और स्टार्स को मालूम है। इन दिनों हर एक शोज की कहानी में भर-भर ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश हो रही है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा टीआरपी बटोर एक दूजे को टक्कर देने में व्यस्त हैं। अब साल 2024 के 30वें हफ्ते की टीआरपी सामने आ गई है जिसमें अनुपमा को टक्कर देने कई शोज सामने आए हैं।

02 / 07
Share

अनुपमा (Anupama)

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा इस बार भी 2.5 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है। लीप के बाद सीरियल की टीआरपी में कुछ उछाल नहीं आ पाया है।

03 / 07
Share

झनक (Jhanak)

स्टार प्लस के सीरियल झनक की कहानी ने लोगों को अपना मुरीद बना दिया है। ऐसे में मेकर्स को फायदा होते हुए शो दूसरा नंबर पर आ गया है।

04 / 07
Share

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)

सीरियल उड़ने की आशा ने छलांग मारते हुए तीसरे नंबर स्थान पर आ बैठा है। आज कहानी ए दिखाया जाएगा की सायेली घरवालों के आगे तेजस का भांडा फोड़ करेगी।

05 / 07
Share

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी भी दर्शकों को लुभा नहीं पा रही है। इसी कारण टीआरपी लिस्ट में शो चौथे नंबर पर आ लटका है। आज दिखाया जाएगा की अभिरा को रोहित और रुही के बीच कलह पड़ाने का दोषी ठहराएंगी।

06 / 07
Share

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin)

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी दिन भर दिन गिरती जा रही है। इस बार भी घटती रेटिंग के साथ शो लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुँच गया है।

07 / 07
Share

लाफ्टर शेफ (Laughter Chefs)

कलर्स टीवी का रियलिटी शो लाफ्टर शेफ भी अपने एंटेरटेन्मेंट से सभी का मनोरंजन कर रहा है। ऐसे में शो लिस्ट में छठे नंबर पर है। खबर आई थी शो बंद होने वाला है लेकिन अच्छी टीआरपी के चलते मेकर्स ने यह फैसला वापिस ले लिया।