TRP List Week 32: 'झनक' से मात खाने में बाल-बाल बची 'अनुपमा', टॉप 5 से भी हाथ धो बैठा GHKKPM

TRP List Week 32, 2024: साल 2024 के 32वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में 'अनुपमा' ने फिर से नंबर 1 पर जगह बनाई है, लेकिन झनक उसे मात देने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं दूसरी ओर 'गुम है किसी के प्यार में' का टॉप 5 से भी पत्ता कट चुका है।

01 / 08
Share

BARC ने जारी की साल के 32वें सप्ताह की TRP

TRP List Week 32, 2024: बार्क टीआरपी हर सप्ताह लिस्ट जारी कर ये बताता है कि कौन सा टीवी शो कितने पानी में है। जहां पिछले सप्ताह की टीआरपी लिस्ट में "अनुपमा' नंबर 1 पर था और 'गुम है किसी के प्यार में' पांचवे नंबर पर था। वहीं इस सप्ताह मामला पेचीदा नजर आ रहा है। दरअसल, बार्क ने साल के 32वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें "अनुपमा' (Anupamaa) ने भले ही नंबर 1 पर जगह बनाई है, लेकिन वह झनक से बाल-बाल बचा है। वहीं दूसरी ओर 'गुम है किसी के प्यार में' का पत्ता टॉप 5 से भी साफ हो चुका है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट पर-

02 / 08
Share

अनुपमा (Anupamaa)

'अनुपमा' की कहानी इन दिनों लोगों को खासा समझ में नहीं आ रही है। हालांकि नए प्रोमो के रिलीज के बाद से शो को लेकर लोगों की उम्मीदें कुछ बढ़ी हैं। वहीं इसकी टीआरपी की बात करें तो शो इस सप्ताह 2.4 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर रहा।

03 / 08
Share

झनक (Jhanak)

टीवी सीरियल 'झनक' का ट्रैक इन दिनों काफी दिलचस्प चल रहा है। शो में झनक ने अनिरुद्ध के कहने पर अपनी ट्रॉफी अर्शी को दे दी है। वहीं इसकी टीआरपी की बात करें तो झनक को इस सप्ताह 2.3 रेटिंग मिली है।

04 / 08
Share

उड़ने की आशा (Udne Ki Asha)

टीवी सीरियल "उड़ने की आशा' ने भी टीआरपी में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर 'उड़ने की आशा' को इस सप्ताह 2.3 रेटिंग हासिल हुई है।

05 / 08
Share

एडवोकेट अंजली अवस्थी

स्टार प्लस के नए सीरियल 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' ने टीवी पर आते ही भूचाल मचा दिया है। 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' को पहले सप्ताह में ही 2.2 रेटिंग हासिल हुई है। खास बात तो यह है कि इस शो ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' को भी मात दे दी है।

06 / 08
Share

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही का ड्रामा फिर से शुरू हो गया है, जिसका असर इसकी टीआरपी पर भी पड़ा है। मेकर्स की हरकतों के कारण "ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2.2 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर आ गया है।

07 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

'गुम है किसी के प्यार में' में सवि और रजत की कहानी भले ही दिलचस्प है। लेकिन ये है तो 'ये है मोहब्बतें' का कॉपी पेस्ट ही। इसका असर शो की टीआरपी पर भी पड़ा है, जो कि इस सप्ताह 2.2 रही। इस चक्कर में 'गुम है किसी के प्यार में' टॉप 5 से भी बाहर हो गया है।

08 / 08
Share

लाफ्टर शेफ (Laughter Chef)

कलर्स के 'लाफ्टर शेफ' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 'लाफ्टर शेफ' ने लोगों को कुकिंग शो दिखाने के साथ-साथ जमकर हंसाया भी है। इस शो की टीआरपी इस सप्ताह 1.8 रही।