TRP Report Week 44: अनुपमा के सिंहासन की नींव नहीं हिला पाया YRKKH, दर्शकों के मन से उतरा GHKKPM
TRP Report Week 44: हर हफ्ते की तरह इस साल 2024 के 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। जिसमें काफी सीरियल के बीच काफी बड़ा हेरे-फेर देखने को मिला है, यहां देखिए टीआरपी रिपोर्ट।
44वें हफ्ते की TRP लिस्ट में शामिल हुए ये टीवी सीरियल
TRP Report Week 44: टीवी दुनिया में सीरीयल टीआरपी के लिए हर हफ्ते एक दूजे को टक्कर देते हैं। इन सीरियल के मेकर्स भी लिस्ट में अपना नाम पाने के लिए कहानी में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट लाते रहते हैं। साल 2024 के 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट बार्क ने जारी कर दी है। फिर एक बार लिस्ट में अनुपमा टॉप पर रहा तो ये रिश्ता क्या कहलाता है भी पूरी टक्कर देता हुआ नजर आया। यहां जानिए अन्य सीरियल के क्या हाल है टीआरपी लिस्ट में।
अनुपमा (Anupamaa)
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा फिर एक बार 2.4 रेटिंग के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर बना हुआ है। आज एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा प्रेम को घर से बाहर निकाल देगी।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस बार अनुपमा को टक्कर देते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। कहानी में अभिरा और रुही के बच्चों की जान को खतरा है और कोई एक पोद्दार खानदान को वंश देगी।
झनक (Jhanak)
स्टार प्लस के सीरियल झनक जो लिस्ट में पिछले हफ्ते छठे नंबर पर था अब वो तीसरे स्थान पर अपना दबदबा दिखाता हुआ दिखा। शो की कहानी अब दर्शकों को मजेदार महसूस होने लगी है।
उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)
सीरियल उड़ने की आशा हर हफ्ते की तरह इस बार भी लिस्ट में चौथे नंबर पर बना हुआ है। कंवर ढिल्लों का सीरियल टीआरपी लिस्ट में काफी समय से राज कर रहा है।
एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)
सीरियल एडवोकेट अंजली अवस्थी का नाम भी टीआरपी लिस्ट में शामिल हो गया है। इस हफ्ते सीरियल को 5वें स्थान पर जगह मिली है जो मेकर्स के लिए एक खुशी की बात है।
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)
भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का शो गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी बत्त से बत्तर होती जा रही है। शो इस बार टॉप 5 टीआरपी लिस्ट से बाहर हो गया है जो चिंता का विषय बनता जा रहा है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited