TRP List Week 8 2024: Anupama ने 'गुम है' को दिखाया हार का आईना, Teri Meri Doriyaann ने हिलाई अन्य शोज की गद्दी
TRP List Week 8 2024: हर हफ्ते की तरह इस बार भी टीवी शोज की 8वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर कौन स सीरियल किस पायदान पर है ।
TRP List 8th Week: टॉप 10 में इन शोज ने बनाई जगह
TRP List 8th Week: हर हफ्ते की तरफ बार्क ने साल 2024 के 8वें महीने की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। सिर्फ यही नहीं इस बार टीआरपी लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिल है, कई नए शोज ने लिस्ट में एंट्री मारी है। जहां अनुपम और गुम है किसी के प्यार में के बीच जंग चल रही है। वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है को टक्कर देने एक शो ने एंट्री की है।
Anupama (अनुपमा)
स्टार प्लस के सीरियल अनुपम इस बार लिस्ट में पहले पायदान पर अपनी जगह बनाई हुई है। कहानी में इन दिनों अनुज और अनुपमा का लव ट्विस्ट दिखाया जा रहा है।
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)
भाविक शर्मा और शक्ति अरोरा स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में हर हफ्ते की तरह अनुपम को टक्कर दे रहा है। लिस्ट में शो ने दूसरे पायदान पर बना हुआ है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai)
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है 2.2 की टीआरपी के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इन दिनों शो में अभिरा और अरमान के बीच नजदीकियाँ बड़ रही हैं।
झनक (Jhanak)
हाल ही में शुरू हुआ झनक को अच्छी टीआरपी मिल रही है, ऐसे में यह लिस्ट में चौथे नंबर पर है। जल्द ही सभी के सामने झनक और अन्नी की शादी का सच सामना आने वाला है।
पंड्या स्टोर (Pandya Store)
सीरियल पंड्या स्टोर 1.8 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में पांचवें पायदान पर है। सिर्फ यही नहीं कहानी में काफी दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं।
इमली (Imlie)
सीरियल इमली में सूर्य रेड्डी के तौर पर अगस्त्य की एंट्री हुई है, जिससे इमली की प्रेम कहानी में नए मोड़ आएं हैं। टीआरपी लिस्ट में ये शो छठे नंबर पर है।
तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Doriyaann)
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के चल रहे ट्रैक से दर्शक काफी खुश है, क्यूंकी कहानी में सीरत और वीर की काली करतूतों से पर्दा उठ गया है। इसी वजह से शो टीआरपी लिस्ट में सातवें नंबर पर है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
सोनी टीवी के शो तारक मेहता का शो ने भी टीआरपी लिस्ट में जगह बनाते हुए 8वें नंबर पर पहुँच गया है।
कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)
जी टीवी के सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी दर्शकों को पसंद या रही है। जिसके चलते अब वो टीआरपी लिस्ट में नौवें नंबर पर है।
बातें कुछ अनकही सी (Baatein Kuch Ankahee Si)
स्टार प्लस का सीरियल बातें कुछ अनकही सी जल्द ही टीवी की दुनिया से अलविदा लेने वाला है। लेकिन फिर भी सीरियल टीआरपी लिस्ट में दसवें नंबर पर है।
T20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Jan 22, 2025
RCB ने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक, यहां देखें पूरी लिस्ट
हार्दिक पांड्या ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की जीत के इक्के
भारत-इंग्लैंड पहले टी20 में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
Stars Spotted Today: जीजा सैफ का हालचाल लेने पहुंचीं करिश्मा, छावा के ट्रेलर लॉन्च पर लड़खड़ाती दिखीं रश्मिका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited