Tuesday Trivia: TMKOC के सेट पर बापूजी को चप्पल से मारने दौड़ी थीं बबीता जी, इस हरकत से सातवें आसमान पर था पारा
Tuesday Trivia, TMKOC Babita Ji Once Wants To Beat Bapuji With Slipper: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। शो में बापूजी भले ही सबसे ज्यादा सम्माननीय हैं। लेकिन एक बार सेट पर ही शूटिंग के बीच बबीता जी बापूजी को चप्पल से मारने दौड़ पड़ी थीं।
Tuesday Trivia: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का मजेदार किस्सा
Tuesday Trivia, TMKOC Babita Ji Once Wants To Beat Bapuji With Slipper: टीवी के चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों का बीते कई सालों से मनोरंजन कर रहा है, ऐसे में इसके हर एक किरदार को भी लोग खूब प्यार देते हैं। वहीं सेट पर भी सभी कलाकार आपस में परिवार की तरह रहते हैं और बैकस्टेज जमकर मस्ती भी करते हैं। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि एक बार बबीता जी चप्पल लेकर बापूजी को मारने दौड़ पड़ी थीं। तो चलिए एक नजर डालते हैं TMKOC के इस किस्से पर-
TMKOC के सेट पर होती है जमकर मस्ती
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सभी सितारे बीते कई सालों से एक साथ काम कर रहे हैं, ऐसे में वे एक-दूजे का परिवार बन चुके हैं। शो में रोशन भाभी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री ने बताया था कि सभी बैकस्टेज खूब मस्ती करते हैं।
जेनिफर मिस्त्री ने बताया था मजेदार किस्सा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की जेनिफर मिस्त्री और कोमल भाभी ने सेट से जुड़ा मजेदार किस्सा साझा किया था। उन्होंने बताया था कि बबीता जी का रोल अदा करने वाली मुनमुन दत्ता एक बार चप्पल लेकर बापूजी को मारने दौड़ पड़ी थीं।
बापूजी ने बबीता जी पर फेंस दिया था सांप
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बारे में बात करते हुए जेनिफर मिस्त्री ने बताया था कि सेट पर नकली सांप का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन वही सांप उठाकर बापूजी यानी अमित भट्ट ने मस्ती-मजाक में बबीता जी के ऊपर फेंक दिया।
बापूजी की हरकतों से डर गई थीं बबीता जी
अमित भट्ट के ऐसा करने से बबीता जी बहुत बुरी तरह डर गई थीं। उनकी रूह तो इस हादसे से कांप ही गई थी, साथ ही उनका पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया था।
बापूजी को चप्पल से मारने दौड़ी थीं बबीता जी
अमित भट्ट की इस हरकत को लेकर बबीता जी ने भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपने हाथ में चप्पल उठाई और अमित भट्ट को मारने के लिए दौड़ पड़ीं। पूरे सेट पर दोनों की भागम भाग देखने को मिली।
सेट पर हैरान रह गया था हर एक शख्स
अमित भट्ट के पीछे चप्पल लेकर भाग रहीं बबीता जी को देख 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'में हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि सबको पहले से ही मालूम था कि वे लोग कुछ नहीं बस मस्ती कर रहे हैं।
जेनिफर मिस्त्री ने भी बापूजी को डंडा लेकर चाहा था मारना
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की रोशन भाभी यानी जेनिफर मिस्त्री ने ही बताया था कि एक बार उन्होंने भी अमित भट्ट को उनके मजाक पर डंडे से मारा था। लेकिन तब दिलीप जोशी ने उन्हें डरा दिया था कि अमित भट्ट की हड्डी टूट गई है।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited