समंदरकिनारे कोजी हुए Ankita Lokhande-Vicky Jain, बिग बॉस 17 में कलेश मचाने के बाद सेट किया कपल गोल
Ankita Lokhande and Vicky Jain: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) इंडस्ट्री के पवार कपल में से एक हैं। इस जोड़े को एक साथ बिग बॉस 17 में देखा गया था, जिसके बाद से यह स्टार कपल हमेशा चर्चा में बना रहता है। अब आज अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपने पति संग कुछ वेकेशन की रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं। आइए देखते हैं।
समुन्द्र किनारे रोमांटिक हुए Ankita Lokhande-Vicky Jain
Ankita Lokhande and Vicky Jain: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) टीवी के पवार और क्यूट कपल में से एक है। बिग बॉस 17 के बाद से ही यह जोड़ा लगातार चर्चा में बना हुआ है। अभी हाल ही में इन्हें साथ में लाफ्टर शेफ में भी देखा गया था। अब आज अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर पति विक्की जैन संग रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की है। यह तस्वीर समुन्द्र किनारे की है, जहां यह जोड़ा एक दूजे में खोया हुआ नजर आ रहा है। आइए देखते हैं।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Ankita Lokhande and Vicky Jain)
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का अपने पति विक्की जैन के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है। बिग बॉस 17 के दौरान सभी ने देखा था की अंकिता अपने पति से कितना प्यार करती हैं। अब आज एक्ट्रेस ने कुछ रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं।
अंकिता लोखंडे ने किया विक्की जैन को KISS
पवित्र रिश्ता स्टार अंकिता लोखंडे ने आज अपने इंस्टाग्राम पर पति विक्की जैन संग कोजी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अंकिता-विक्की एक दूसरे में खोए हुए हैं और किस कर रहे हैं।
पहाड़ों के बीच अंकिता-विक्की की मस्ती
पहाड़ और समुन्द्र के बीच अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की यह मस्ती से भरी तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं। इसमें हम देख सकते हैं कि यह जोड़ा अपने हाथों से दिल बनाता नजर आ रहा है।
अंकिता के लिए फुल लेकर आए विक्की जैन
बिग बॉस 17 के दौरान अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की लड़ाइयों से फैंस काफी निराश थे। लेकिन घर से बाहर आने के बाद इस जोड़े ने हमेशा कपल गोल सेट किया है। इनकी कपल सपोटेड वीडियो को फैंस काफी पसंद करते हैं।
अंकिता लोखंडे ने पोस्ट पर लिखी ये बात
अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन संग तस्वीरें शेयर कर बड़ा ही सुंदर कैप्शन दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा 'कभी आपसे ऊपर नहीं, कभी भी आपसे नीचे नहीं, हमेशा तुम्हारे पास।"
फैंस ने लुटाया प्यार
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की इन तस्वीरों पर फैंस ढेर सारा प्यार लूटा रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा "आप बेस्ट कपल हैं।" अन्य यूजर ने लिखा "आप लोग कितने रोमांटिक हैं।"
Diwali 2024: दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के सरल उपाय, साल भर तिजोरी भरी रखेंगे ये टोटके
IPL ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज करना RCB को पड़ा भारी
ससुराल को लक्ष्मी बन संवार गईं ये 7 TV हसीनाएं, कदम रखते ही पति के घर को दिलाई दौलत और शोहरत
GHKKPM 7 Maha Twist: एक्स की खातिर सवि का दिल रौंद देगा रजत, सगे बाप को पुलिस के हवाले करेगा बिगड़ैल कियान
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पैट कमिंस की टीम को शांत कर सकते हैं ये 5 भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited