Neha Marda ने पानी में खड़े होकर पूरे रीति-रिवाज से मनाया छठ का त्योहार, लंबी मांग भर किया सोलह शृंगार

बालिका वधू फ़ेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने छठ का त्योहार धूम-धाम से मनाया। एक्ट्रेस ने अपनी पूजा की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर की। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पति और सास ले साथ पूजा करती दिखाई दे रही है।

Neha Marda ने पानी में खड़े होकर पूरे रीति-रिवाज से मनाया छठ का त्योहार लंबी मांग भर किया सोलह शृंगार
01 / 08

​Neha Marda ने पानी में खड़े होकर पूरे रीति-रिवाज से मनाया छठ का त्योहार, लंबी मांग भर किया सोलह शृंगार ​

​बालिका वधू फ़ेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने छठ का त्योहार धूम-धाम से मनाया। एक्ट्रेस ने अपनी पूजा की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर की। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पति और सास ले साथ पूजा करती दिखाई दे रही है। ​

शुरू की पूजा
02 / 08

शुरू की पूजा

छठ पूजा के पहले दिन नेहा मर्दा ने पीली और लाल साड़ी पहनकर पूजा की शुरुआत की, पहले दिन नेहा ने पैरों में आलता लगवाया।

सूप में इकट्ठा किया सारा सामना
03 / 08

सूप में इकट्ठा किया सारा सामना

नेहा ने छठ पूजा को पूरे भक्ति भाव के साथ किया , छठ का सारा सामान फल-फूल और पूजा सामग्री एक सूप में रखी।

माथे पर सिंदूर
04 / 08

माथे पर सिंदूर

छठ पूजा की शान कहे जाने वाला लंबा सिंदूर नेहा के माथे पर बेहद खूबसूरत लग रहा है।

पानी में हुई खड़ी
05 / 08

पानी में हुई खड़ी

छठ पूजा में पानी में खड़े होने का नियम है, सुहागिन स्त्रियाँ पानी में खड़ी होकर पूजा करती हैं।

परिवार ने बढ़ाया हौसला
06 / 08

परिवार ने बढ़ाया हौसला

एक्ट्रेस ने पहली बार छठ का व्रत रखा था इस मौके पर पूरा परिवार उनके साथ दिखाई दिया।

फैंस ने कहा संस्कारी
07 / 08

फैंस ने कहा संस्कारी

नेहा मर्दा के इस रूप को देखकर फैंस ने उन्हें संस्कारी कहा।

पति के साथ नेहा
08 / 08

पति के साथ नेहा

नेहा के साथ उनके पति ने भी खूब सारी तस्वीरें खिचवाई, दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है। बता दें कि नेहा मर्दा हाल ही में माँ बनी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited