पैसों के लिए 'सेक्स रैकेट' में फसीं थी ये TV हसीना, साक्षी तंवर के 'कहानी घर-घर की' से किया था डेब्यू
Shweta Basu Prasad Sex Scandal case: टीवी एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद कुछ सालों पहले के दम से काफी चर्चा में आ गई थी। बता दें की एक्ट्रेस का नाम सेक्स स्कैन्डल में फंस चुका है। जिस वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि सब हाल ही में उन्हें वेब सीरीज "सीए टॉपर" में देखा गया था।
पैसों के लिए 'सेक्स रैकिट' में फसीं थी ये TV हसीना
Shweta Basu Prasad Sex Scandal case: टीवी की दुनिया में बहुत सी ऐसी हसीनाएं हैं जिन्होंने अपने अभिनय से काफी नाम कमाया है। लेकिन कई बार उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ जिसने उन्होंने सुर्खियों का हिस्सा बना डाला। आज ऐसे में ही हम बात कर रहे है टीवी एक्ट्रेस श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) की। जिन्होंने अभिनय की दुनिया में एक धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन एक वक्त पैसों के लिए एक्ट्रेस गलती से "सेक्स रैकिट" में फंस गई थी। आइए पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें
'वेश्यावृत्ति' (Prostitutions) केस में फंस चुकी ये हसीना
टीवी एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद के साथ साल 2014 में कुछ ऐसा हुआ। जिससे उन्हें मुंह छुपा के घूमना पड़ रहा था। बता दें की खबर सामने आई थी श्वेता बसु चंद पैसों के लिए "सेक्स स्कैंडल" में फंस गई थी। और पढ़ें
श्वेता बसु को 'सेक्स स्कैंडल' में जाना पड़ा था जेल
श्वेता बसु के नाम पर "सेक्स स्कैंडल" में शामिल होने का आरोप लगा था। इस वजह से एक्ट्रेस को जेल भी जाना पड़ा था। साथ ही रिपोर्ट भी सामने आई थी की एक्ट्रेस ने खुद इस जुर्म को कबूल किया था। और पढ़ें
श्वेता बसु 'CA Topper' सीरीज में आईं नजर
टीवी एक्ट्रेस श्वेता बसु ने हाल ही में सीरीज "सीए टॉपर" में भूमिका निभाई है। यह सीरीज एक फिक्शनल स्टोरी है। इस सीरीज में एक बैंकिंग प्रॉब्लम सीए टॉपर त्रिभुवन मिश्रा को सेक्स वर्क करने के लिए मजबूर कर देता हैऔर पढ़ें
साक्षी तंवर के शो से किया TV डेब्यू
श्वेता बसु प्रसाद ने अपना टीवी डेब्यू साक्षी तंवर के शो "कहानी घर-घर" से की थी। इस शो में श्वेता बसु प्रसाद ने साक्षी तंवर की बेटी का रोल अदा किया था। उस समय एक्ट्रेस अपने करियर में बहुत अच्छा कर रही थी। और पढ़ें
श्वेता बसु ने 'मकड़ी' फिल्म में किया था काम
टीवी एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने फिल्म "मकड़ी" से काफी नाम कमाया था। यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी। आज भी बच्चा-बच्चा इस फिल्म का प्रेमी है। इस फिल्म का गाना भी बहुत फेमस हुआ था। और पढ़ें
श्वेता बसु प्रसाद ने साक्षी की बेटी का किरदार निभाया था।
बता दें की श्वेता बसु प्रसाद ने टीवी शो "कहानी घर-घर की" में साक्षी तंवर की बेटी का रोल अदा किया था। एक्ट्रेस ने इस शो से उस समय फैंस का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। और पढ़ें
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के अनकैप्ड खिलाड़ी, टॉप पर धोनी
प्रयागराज की ये तस्वीरें देखकर आप भी महा कुंभ में जाने को मजबूर हो जाएंगे
Allu Arjun Arrest: जेल की हवा खा चुके हैं ये सितारे, माथे पर लगा जिंदगी भर का कलंक
वेट लॉस कर रहे हैं तो गांठ बांध लें Rakul Preet Singh की ये बात, चंद महीनों में 34 की कमर हो जाएगी 24
एक बार पकड़ने पर ही सुला देता है मौत की नींद, शेर के मुंह में होते हैं कितने दांत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited