Nilu Kohli का 1984 के दंगों में तबाह हो गया था परिवार, TV एक्ट्रेस ने बताया था दर्दनाक किस्सा
दिग्गज अभिनेत्री नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह का अचानक निधन हो गया है। नीलू फिलहाल होश में नहीं हैं और किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। नीलू कोहली अपनी जिंदगी में पहले परिवार को भी खो चुकी हैं। उनका परिवार दंगों में तबाह हो गया था।
Nilu Kohli का 1984 के दंगों में तबाह हो गया था परिवार, TV एक्ट्रेस ने बताया था दर्दनाक किस्सा
दिग्गज अभिनेत्री नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह का अचानक निधन हो गया है। नीलू कोहली के पति को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं थी। बताया जा रहा है कि नीलू कोहली के पति हरमिंदर गुरुद्वारे से आने के बाद बाथरूम गए थे, जब वह वापस नहीं लौटा तो हेल्पर ने उसकी तलाश की और उनको बाथरूम के फर्श पर पड़ा हुआ हुआ पाया। नीलू कोहली फिलहाल होश में नहीं हैं और किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। नीलू कोहली अपनी जिंदगी में पहले परिवार को भी खो चुकी हैं। उनका परिवार दंगों में तबाह हो गया था।
अतीत के काले पल
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'जोगी' नीलू कोहली के करियर की एक अहम फिल्म रही है। एक इंटरव्यू के चलते नीलू कोहली ने बताया कि इस फिल्म को करते हुए उनकी दर्दनाक यादें ताजा हो गईं। अतीत के उस काले पल को याद करते हुए नीलू कोहली कहती हैं, मुझे 1984 की बातें बहुत अच्छे से याद हैं। मेरे परिवार पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा था।
नीलू कोहली का तबाह हो गया था परिवार
नीलू कोहली ने बताया था, 'मुझे 1984 की बातें काफी अच्छे से याद हैं, मेरे परिवार पर इसका काफी बुरा असर पड़ा था। वो कहती हैं कि मैं उस वक्त चंडीगढ़ में थी। पर मेरे दंगा पीड़ित माता-पिता रांची में थे। मेरे पापा ने उन दंगों में अपना सब कुछ खो दिया था, रिटायरमेंट के बाद उनके पास कुछ सेविंग्स थीं बस उन्हीं पैसों से उन्होंने अपने भाई के साथ एक बिजनेस शुरू किया था। पर किस्मत देखिये उन दंगों में सब बर्बाद हो गया और वो उस सदमे से कभी बाहर नहीं आ सके। इसके बाद उनका निधन हो गया था।'
नीलू के भाई और मां संग हुआ था ऐसा
नीलू कोहली ने अपनी फिल्म 'जोगी' में एक सीन के बारे में बात की थी, जो उनकी असल जिंदगी से काफी रिलेट करता है। वो कहती हैं कि फिल्म में जोगी को बाल काटते हुए दिखाया गया है। किसी सरदार के लिये अपने बालों पर कैंची चलाना बहुत बड़ी बात है, ऐसा ही कुछ मेरे भाई और मां के साथ भी हुआ था।
नीलू कोहली ने जिया अतीत का दर्द
नीलू को फिल्म के लिये उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी थी, क्योंकि वो खुद उस दौर से पहले ही गुजर चुकी हैं। फिल्म में उन्होंने अपने अतीत के दर्द को जिया है।
IPL 2025 में पंजाब किंग्स की मजबूत प्लेइंग इलेवन
Dec 16, 2024
चेन्नई सुपर किंग्स के 5 सफल गेंदबाज, टॉप पर विदेशी
Electric Expressway: 6 राज्यों को कवर करेगा इलेक्ट्रिक एक्सप्रेसवे, डीजल-पेट्रोल का झंझट खत्म! ट्रेन जैसे बिजली से चलेंगे ट्रक-बस
विराट कोहली के दुश्मन हैं ये गेंदबाज, टॉप पर हेजलवुड
सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए अमरूद खाएं या सेब? किसे खाने से मिलेंगे ज्यादा फायदे, यहां दूर करें सारी कंफ्यूजन
जिंदगी भर शादी के कपड़े-गहने सीने से लगाएं बैठी रहेंगी ये बॉलीवुड हसीनाएं, खुद बैठकर बनवाए.. ऐसा गजब था कस्टमाइजेशन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited