Nilu Kohli का 1984 के दंगों में तबाह हो गया था परिवार, TV एक्ट्रेस ने बताया था दर्दनाक किस्सा

दिग्गज अभिनेत्री नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह का अचानक निधन हो गया है। नीलू फिलहाल होश में नहीं हैं और किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। नीलू कोहली अपनी जिंदगी में पहले परिवार को भी खो चुकी हैं। उनका परिवार दंगों में तबाह हो गया था।

01 / 05
Share

Nilu Kohli का 1984 के दंगों में तबाह हो गया था परिवार, TV एक्ट्रेस ने बताया था दर्दनाक किस्सा

दिग्गज अभिनेत्री नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह का अचानक निधन हो गया है। नीलू कोहली के पति को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं थी। बताया जा रहा है कि नीलू कोहली के पति हरमिंदर गुरुद्वारे से आने के बाद बाथरूम गए थे, जब वह वापस नहीं लौटा तो हेल्पर ने उसकी तलाश की और उनको बाथरूम के फर्श पर पड़ा हुआ हुआ पाया। नीलू कोहली फिलहाल होश में नहीं हैं और किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। नीलू कोहली अपनी जिंदगी में पहले परिवार को भी खो चुकी हैं। उनका परिवार दंगों में तबाह हो गया था।

02 / 05
Share

अतीत के काले पल

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'जोगी' नीलू कोहली के करियर की एक अहम फिल्म रही है। एक इंटरव्यू के चलते नीलू कोहली ने बताया कि इस फिल्म को करते हुए उनकी दर्दनाक यादें ताजा हो गईं। अतीत के उस काले पल को याद करते हुए नीलू कोहली कहती हैं, मुझे 1984 की बातें बहुत अच्छे से याद हैं। मेरे परिवार पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा था।

03 / 05
Share

नीलू कोहली का तबाह हो गया था परिवार

नीलू कोहली ने बताया था, 'मुझे 1984 की बातें काफी अच्छे से याद हैं, मेरे परिवार पर इसका काफी बुरा असर पड़ा था। वो कहती हैं कि मैं उस वक्त चंडीगढ़ में थी। पर मेरे दंगा पीड़ित माता-पिता रांची में थे। मेरे पापा ने उन दंगों में अपना सब कुछ खो दिया था, रिटायरमेंट के बाद उनके पास कुछ सेविंग्स थीं बस उन्हीं पैसों से उन्होंने अपने भाई के साथ एक बिजनेस शुरू किया था। पर किस्मत देखिये उन दंगों में सब बर्बाद हो गया और वो उस सदमे से कभी बाहर नहीं आ सके। इसके बाद उनका निधन हो गया था।'

04 / 05
Share

नीलू के भाई और मां संग हुआ था ऐसा

नीलू कोहली ने अपनी फिल्म 'जोगी' में एक सीन के बारे में बात की थी, जो उनकी असल जिंदगी से काफी रिलेट करता है। वो कहती हैं कि फिल्म में जोगी को बाल काटते हुए दिखाया गया है। किसी सरदार के लिये अपने बालों पर कैंची चलाना बहुत बड़ी बात है, ऐसा ही कुछ मेरे भाई और मां के साथ भी हुआ था।

05 / 05
Share

नीलू कोहली ने जिया अतीत का दर्द

नीलू को फिल्म के लिये उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी थी, क्योंकि वो खुद उस दौर से पहले ही गुजर चुकी हैं। फिल्म में उन्होंने अपने अतीत के दर्द को जिया है।