​JHANAK BTS: 'सौतन बनी सहेली' झनक-अरशी का प्यार देखकर फैंस उतार रहे हैं नजर, बैकस्टेज ऐसे होती है सेट पर मस्ती​

​टीवी का पॉपुलर शो झनक इन दिनों टीआरपी में छाया हुआ है। झनक शो फैंस को खूब पसंद आ रहा है जिसका असर शो की टीआरपी लिस्ट पर भी दिख रहा है। झनक की कहानी जितनी फैंस को पसंद है उससे कहीं ज्यादा झनक के स्टार्स फैंस को पसंद आते हैं। आइए आपको दिखाते हैं स्टार्स की सेट पीछे की मस्ती

01 / 07
Share

झनक के सेट पर हुई मस्ती

टीवी शो झनक इन दिनों टीआरपी में तीसरे नंबर पर है। झनक ने पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को पीछे छोड़ दिया है। शो का हालिया ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है। वहीं अपने बिजी शूट से समय निकालकर झनक अरशी के साथ रील बनाती नजर आई। हिबा नवाब ने अपने सोशल मीडिया पर चाँदनी शर्मा के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जिसे देखकर फैंस दोनों की दोस्ती की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

02 / 07
Share

झनक-अरशी की मस्ती

टीवी शो झनक में इन दिनों अप्पू दी और लालोन की शादी का ट्रैक चल रहा है। शादी के माहौल में सभी घर वाले सज-धजकर रेडी हैं। वहीं झनक और अरशी भी तैयार होकर रील बनाती नजर आई।

03 / 07
Share

तैयार होते हुए बनाई रील

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के शूट के लिए तैयार होते हुए दोनों एक्ट्रेस रील बना रही हैं। एक दूसरे पर प्यार बरसाती हुई इनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

04 / 07
Share

मासी के साथ भी तस्वीरें

झनक ने सेट के पीछे ऑनस्क्रीन मासी सृष्टि मुखर्जी के साथ भी तस्वीरें साझा की। सेट पर जहां सृष्टि झनक की दुश्मन बनी हुई है वहीं ऑफसक्रीन इनकी दोस्ती उतनी ही गहरी है।

05 / 07
Share

तनुजा ने लुटाया प्यार

तनुजा ने भी झनक पर खूब प्यार लुटाया। शो में दोनों एक-दूसरे की मदद करती हैं। सेट के पीछे भी इनकी दोस्ती गहरी नजर आती है। हिबा अपने चंचल अंदाज से हर किसी को दीवाना बना देती है।

06 / 07
Share

झनक-अरशी हैं सौतन

शो में झनक का किरदार हिबा नवाब ने निभाया है वहीं अरशी के किरदार में चाँदनी शर्मा है। जिन्हें नहीं पता बता दें कि शो में अरशी झनक की सौतन है और दोनों के बीच कट्टर दुश्मनी है।

07 / 07
Share

झनक का लेटेस्ट ट्रैक

झनक के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो इन दिनों झनक प्रेग्नेंट है और अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है। उधर बासु हाउस में लालोन और अप्पू दी की शादी होने जा रही है जिसमें झनक अप्पू दी की मदद करती है उसे तैयार करती है और डांस करती है।