Trp में बवाल काटने के लिए तैयार हैं ये 7 नए टीवी शोज, 'अनुपमा'- 'गुम है' के मेकर्स की उड़ी नीदें

Tv Upcoming Show: टीवी पर कुछ नए शोज का हाल ही में ऐलान हुआ है। मेकर्स ने इन नए शोज का प्रोमो शेयर कर दिया है। ये सभी शो फरवरी महीने में ऑनएयर होने वाला है। इसका असर टीवी टीआरपी लिस्ट पर पड़ेगा। आइए इन टीवी शोज के बारे में जानते हैं।

Trp में बवाल काटने के लिए तैयार हैं ये 7 नए टीवी शोज अनुपमा- गुम है के मेकर्स की उड़ी नीदें
01 / 09

​Trp में बवाल काटने के लिए तैयार हैं ये 7 नए टीवी शोज, 'अनुपमा'- 'गुम है' के मेकर्स की उड़ी नीदें

Tv Upcoming Show: टीवी पर अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में और ये रिश्ता क्या कहलाता है हमेशा टॉप पर बना रहता है। इन टीवी सीरियल्स को टक्कर देने के लिए मेकर्स जल्द नए शोज को ऑनएयर करने वाले हैं। इस लिस्ट में प्रचंड अशोक से लेकर कयामत से कयामत तक जैसे शोज का नाम शामिल है। मेकर्स ने कुछ समय पहले ही इन शोज का प्रोमो ऑनएयर किया था। ये सभी टीवी शो फरवरी में ऑनएयर होंगे। आइए बिना देर किए टीवी के अपकिमिंग सीरियल्स के बारे में जानते हैं।और पढ़ें

कयामत से कयामत तक
02 / 09

कयामत से कयामत तक

कलर्स टीवी का शो कयामत से कयामत तक 29 जनवरी को ऑनएयर हो चुका है। शो की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है।

चाहेंगे हम तुम्हें
03 / 09

चाहेंगे हम तुम्हें

शिमारों चैनल पर चाहेंगे हम तुम्हें रिलीज होगा। ये शो 20 फरवरी को टेलीकास्ट होगा।

प्रचंड अशोक
04 / 09

प्रचंड अशोक

कलर्स टीवी का शो प्रचंड अशोक इस महीने की 6 फरवरी को टेलीकास्ट होगा। शो के प्रोमो को लोगों ने खूब पसंद किया है।

कुछ रीत जग की ऐसी भी
05 / 09

कुछ रीत जग की ऐसी भी

इस शो की कहानी में देहज प्रथा के मुद्दे को दिखाया गया है। ये शो 19 फरवरी तर ऑनएयर हो सकता है।

मंगल लक्ष्मी
06 / 09

मंगल लक्ष्मी

दीया और बाती फेम दीपिका सिंह मंगल लक्ष्मी से कमबैक कर रही हैं। एक्ट्रेस का शो कलर्स टीवी पर टेलिकास्ट होगा।

डांस दीवाने 4
07 / 09

डांस दीवाने 4

डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 4 फरवरी के सेकंड वीक में ऑनएयर हो सकता है। शो में बच्चे, जवान और बूढ़े तीनों जेनरेशन के कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे।

बादल के पांव है
08 / 09

बादल के पांव है

आकाश अहूजा और अमनदीप सिद्धू का शो बादल के पांव है जल्द ऑनएयर होने वाला है। मेकर्स ने अभी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है।

जेनिफर का नया शो
09 / 09

जेनिफर का नया शो

जेनिफर विगेंट और करण वाही अपने नए शोज को लेकर चर्चा में हैं। शो का नाम रायसिंघानिया वर्सेज रायसिंघानिया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited