Trp में बवाल काटने के लिए तैयार हैं ये 7 नए टीवी शोज, 'अनुपमा'- 'गुम है' के मेकर्स की उड़ी नीदें

Tv Upcoming Show: टीवी पर कुछ नए शोज का हाल ही में ऐलान हुआ है। मेकर्स ने इन नए शोज का प्रोमो शेयर कर दिया है। ये सभी शो फरवरी महीने में ऑनएयर होने वाला है। इसका असर टीवी टीआरपी लिस्ट पर पड़ेगा। आइए इन टीवी शोज के बारे में जानते हैं।

01 / 09
Share

​Trp में बवाल काटने के लिए तैयार हैं ये 7 नए टीवी शोज, 'अनुपमा'- 'गुम है' के मेकर्स की उड़ी नीदें

Tv Upcoming Show: टीवी पर अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में और ये रिश्ता क्या कहलाता है हमेशा टॉप पर बना रहता है। इन टीवी सीरियल्स को टक्कर देने के लिए मेकर्स जल्द नए शोज को ऑनएयर करने वाले हैं। इस लिस्ट में प्रचंड अशोक से लेकर कयामत से कयामत तक जैसे शोज का नाम शामिल है। मेकर्स ने कुछ समय पहले ही इन शोज का प्रोमो ऑनएयर किया था। ये सभी टीवी शो फरवरी में ऑनएयर होंगे। आइए बिना देर किए टीवी के अपकिमिंग सीरियल्स के बारे में जानते हैं।

02 / 09
Share

कयामत से कयामत तक

कलर्स टीवी का शो कयामत से कयामत तक 29 जनवरी को ऑनएयर हो चुका है। शो की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है।

03 / 09
Share

चाहेंगे हम तुम्हें

शिमारों चैनल पर चाहेंगे हम तुम्हें रिलीज होगा। ये शो 20 फरवरी को टेलीकास्ट होगा।

04 / 09
Share

प्रचंड अशोक

कलर्स टीवी का शो प्रचंड अशोक इस महीने की 6 फरवरी को टेलीकास्ट होगा। शो के प्रोमो को लोगों ने खूब पसंद किया है।

05 / 09
Share

कुछ रीत जग की ऐसी भी

इस शो की कहानी में देहज प्रथा के मुद्दे को दिखाया गया है। ये शो 19 फरवरी तर ऑनएयर हो सकता है।

06 / 09
Share

मंगल लक्ष्मी

दीया और बाती फेम दीपिका सिंह मंगल लक्ष्मी से कमबैक कर रही हैं। एक्ट्रेस का शो कलर्स टीवी पर टेलिकास्ट होगा।

07 / 09
Share

डांस दीवाने 4

डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 4 फरवरी के सेकंड वीक में ऑनएयर हो सकता है। शो में बच्चे, जवान और बूढ़े तीनों जेनरेशन के कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे।

08 / 09
Share

बादल के पांव है

आकाश अहूजा और अमनदीप सिद्धू का शो बादल के पांव है जल्द ऑनएयर होने वाला है। मेकर्स ने अभी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है।

09 / 09
Share

जेनिफर का नया शो

जेनिफर विगेंट और करण वाही अपने नए शोज को लेकर चर्चा में हैं। शो का नाम रायसिंघानिया वर्सेज रायसिंघानिया है।