कहां गायब है इमरान हाशमी की 'जहर' की हसीना Udita Goswami, बड़े पर्दे पर इंटीमेट सीन से की थी झमाझम हॉटनेस की बारिश

​बॉलीवुड अभिनेत्री उदिता गोस्वामी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही है। महज 16 की उम्र में अपनी बोल्ड अदाओं से छाने वाली उदिता इन दिनों बॉलीवुड से गायब है। उदिता वो एक्ट्रेस थी जिसने अपनी पहली फिल्म से ही हर जगह हलचल पैदा कर दी थी।

बॉलीवुड की जहर अभिनेत्री
01 / 08

बॉलीवुड की 'जहर' अभिनेत्री

बॉलीवुड अभिनेत्री उदिता गोस्वामी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही है। इंडस्ट्री में अपने बोल्ड सीन्स से सबको घायल करने वाली एक्ट्रेस आज गायब हो गई है। फिल्मों से दूर रहकर वह क्या कर रही है ये बेहद कम लोग जानते हैं। अक्सर, जहर और पाप जैसी फिल्में देकर उदिता ने अपनी अलग पहचान बनाई थी। लेकिन आज बेहद कम ही लोग हैं जो उन्हें जानते हैं। आइए आपको बताते हैं इन दिनों कहा है उदिता। और पढ़ें

16 साल की उम्र में करियर
02 / 08

16 साल की उम्र में करियर

बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए उदिता ने पढ़ाई छोड़ दी थी। उन्होंने केवल 9वीं क्लास तक पढ़ाई की फिर करियर बनाने मॉडलिंग में उतर आई। उदिता का पहला फोटोशूट बेहद बोल्ड था, जिसे देखकर हर जगह उनकी चर्चा होने लगी।

फिल्मों के ऑफर
03 / 08

फिल्मों के ऑफर

उदिता का पहला बोल्ड शूट देखकर पूजा भट्ट को उनका ये अंदाज पसंद आया। पूजा ने उन्हें फिल्म पाप के लिए कास्ट किया। इस फिल्म में उदिता की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया और वो रातों-रात निर्देशकों की चहेती बन गई।

इन फिल्मों में आई नजर
04 / 08

इन फिल्मों में आई नजर

पूजा भट्ट की पाप करने के बाद उदिता इमरान हाशमी के साथ 'अक्सर' फिल्म में दिखाई दी। इस फिल्म में इमरान और उदिता के बेहद बोल्ड सीन थे। अक्सर करने के बाद उदिता ने जहर, किससे प्यार करूँ , फॉक्स में दिखाई दी थी।

बोल्ड सीन्स ने करियर किया बर्बाद
05 / 08

बोल्ड सीन्स ने करियर किया बर्बाद

उदिता गोस्वामी अब बॉलीवुड की बोल्ड क्वीन बन चुकी थी। दर्शकों को केवल उनके बोल्ड सीन्स में दिलचस्पी दिखाई देती थी जो समय के साथ खत्म होती चली गई। एक समय ऐसा आया कि उनकी फिल्में रिलीज होती थी और किसी को पता तक नहीं चलता था। धीरे-धीरे उदिता ने फिल्में करना बंद कर दी और बॉलीवुड छोड़ दिया।

बसा लिया घर
06 / 08

बसा लिया घर

उदिता ने एकदम से बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और घर बसाने का फैसला किया। एक्ट्रेस पहले तो मोहित सूरी के साथ लिव इन में रही फिर इन्होंने 9 साल बाद शादी करने का फैसला किया।

मोहित सूरी से की शादी
07 / 08

मोहित सूरी से की शादी

उदिता ने बॉलीवुड छोड़ने के कुछ साल बाद अपने लॉंग टर्म बॉयफ्रेंड और पहली फिल्म पाप के डायरेक्टर मोहित सूरी से शादी कर ली थी। अब कपल के दो बच्चे हैं। उदिता और मोहित अपनी लाइफ में खुश हैं।

बन गई है डीजे
08 / 08

बन गई है डीजे

उदिता गोस्वामी अब डीजे बन चुकी है। एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने बताया था कि डीजे बनना उनका बचपन का सपना था जो अब जाकर पूरा हुआ है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited