कहां गायब है इमरान हाशमी की 'जहर' की हसीना Udita Goswami, बड़े पर्दे पर इंटीमेट सीन से की थी झमाझम हॉटनेस की बारिश

​बॉलीवुड अभिनेत्री उदिता गोस्वामी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही है। महज 16 की उम्र में अपनी बोल्ड अदाओं से छाने वाली उदिता इन दिनों बॉलीवुड से गायब है। उदिता वो एक्ट्रेस थी जिसने अपनी पहली फिल्म से ही हर जगह हलचल पैदा कर दी थी।

01 / 08
Share

बॉलीवुड की 'जहर' अभिनेत्री

बॉलीवुड अभिनेत्री उदिता गोस्वामी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही है। इंडस्ट्री में अपने बोल्ड सीन्स से सबको घायल करने वाली एक्ट्रेस आज गायब हो गई है। फिल्मों से दूर रहकर वह क्या कर रही है ये बेहद कम लोग जानते हैं। अक्सर, जहर और पाप जैसी फिल्में देकर उदिता ने अपनी अलग पहचान बनाई थी। लेकिन आज बेहद कम ही लोग हैं जो उन्हें जानते हैं। आइए आपको बताते हैं इन दिनों कहा है उदिता।

02 / 08
Share

16 साल की उम्र में करियर

बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए उदिता ने पढ़ाई छोड़ दी थी। उन्होंने केवल 9वीं क्लास तक पढ़ाई की फिर करियर बनाने मॉडलिंग में उतर आई। उदिता का पहला फोटोशूट बेहद बोल्ड था, जिसे देखकर हर जगह उनकी चर्चा होने लगी।

03 / 08
Share

फिल्मों के ऑफर

उदिता का पहला बोल्ड शूट देखकर पूजा भट्ट को उनका ये अंदाज पसंद आया। पूजा ने उन्हें फिल्म पाप के लिए कास्ट किया। इस फिल्म में उदिता की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया और वो रातों-रात निर्देशकों की चहेती बन गई।

04 / 08
Share

इन फिल्मों में आई नजर

पूजा भट्ट की पाप करने के बाद उदिता इमरान हाशमी के साथ 'अक्सर' फिल्म में दिखाई दी। इस फिल्म में इमरान और उदिता के बेहद बोल्ड सीन थे। अक्सर करने के बाद उदिता ने जहर, किससे प्यार करूँ , फॉक्स में दिखाई दी थी।

05 / 08
Share

बोल्ड सीन्स ने करियर किया बर्बाद

उदिता गोस्वामी अब बॉलीवुड की बोल्ड क्वीन बन चुकी थी। दर्शकों को केवल उनके बोल्ड सीन्स में दिलचस्पी दिखाई देती थी जो समय के साथ खत्म होती चली गई। एक समय ऐसा आया कि उनकी फिल्में रिलीज होती थी और किसी को पता तक नहीं चलता था। धीरे-धीरे उदिता ने फिल्में करना बंद कर दी और बॉलीवुड छोड़ दिया।

06 / 08
Share

बसा लिया घर

उदिता ने एकदम से बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और घर बसाने का फैसला किया। एक्ट्रेस पहले तो मोहित सूरी के साथ लिव इन में रही फिर इन्होंने 9 साल बाद शादी करने का फैसला किया।

07 / 08
Share

मोहित सूरी से की शादी

उदिता ने बॉलीवुड छोड़ने के कुछ साल बाद अपने लॉंग टर्म बॉयफ्रेंड और पहली फिल्म पाप के डायरेक्टर मोहित सूरी से शादी कर ली थी। अब कपल के दो बच्चे हैं। उदिता और मोहित अपनी लाइफ में खुश हैं।

08 / 08
Share

बन गई है डीजे

उदिता गोस्वामी अब डीजे बन चुकी है। एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने बताया था कि डीजे बनना उनका बचपन का सपना था जो अब जाकर पूरा हुआ है।