शोभिता धुलिपाला की सगाई से अनदेखी तस्वीरें आई सामने, ट्रोलर्स बोले- 'इसका भी कटेगा पत्ता'

​सगाई की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच फंक्शन से कुछ नई फोटोज भी सामने आई हैं। इस फोटोज को देखने के बाद ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन इन तस्वीरों में शोभिता धूलिपाला काफी खूबसुरत नजर आ रही है।

शोभिता धुलिपाला की सगाई से अनदेखी तस्वीरें आई सामने ट्रोलर्स बोले- इसका भी कटेगा पत्ता
01 / 07

शोभिता धुलिपाला की सगाई से अनदेखी तस्वीरें आई सामने, ट्रोलर्स बोले- 'इसका भी कटेगा पत्ता'

शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य ने इसी साल 8 अगस्त को सगाई कर ली और एक-दूजे के हो गए। उनके सगाई की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच फंक्शन से कुछ नई फोटोज भी सामने आई हैं। इस फोटोज को देखने के बाद ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन इन तस्वीरों में शोभिता धूलिपाला काफी खूबसुरत नजर आ रही है। और पढ़ें

हाथ में कमल लिए पोज
02 / 07

​हाथ में कमल लिए पोज​

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अब सिनेमा इंडस्ट्री के नए ऑफिशियल कपल हो गए हैं। दोनों के पिछले काफी समय से डेटिंग की अफवाहों चल रही थी, लेकिन 08 अगस्त को दोनों ने सगाई कर ली है। इस फोटो में ​शोभिता धुलिपाला हाथ में कमल लिए पोज देती नजर आ रही हैं। ​

सगाई के बाद कपल हो रहे ट्रोल
03 / 07

​सगाई के बाद कपल हो रहे ट्रोल

सगाई के तस्वीरें आने के बाद से फैंस काफी खुश हैं, वहीं फैंस सामंथा रुथ प्रभू को लेकर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। इस ट्रोलिंग के बीच शोभिता की कुछ खास तस्वीरें वायरल हो रही है। इस फोटो में शोभिता बेहद खुश नजर आ रही हैं। ​

खरी खोटी सुना रहे लोग
04 / 07

​खरी खोटी सुना रहे लोग​

शोभिता और नागा की ये तस्वीरें सोशल वीडिया पर वायरल हो रही है। एक बार फिर से सामंथा के फैंस ने दोनों को घेर लिया और खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'शोभिता तुम्हारी भी पत्ता कटेगा। किसी दूसरे का ही पति चोरी कर लिया।'

08 अगस्त था शुभ दिन
05 / 07

​08 अगस्त था शुभ दिन​

हाल ही में नागार्जुन ने चैतन्य और शोभिता की जल्दबाजी में हुई सगाई के पीछे का कारण बताया था। उन्होंने बताया कि उनकी शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन 08 अगस्त शुभ दिन था इसलिए उस दिन सगाई की गई। इस फोटो में शोभिता बैठकर पोज देती नजर आ रही है। ​

नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी
06 / 07

​नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी​

नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी होगी। इससे पहले एक्टर ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। नागा चैतन्य की शादी साल 2017 में हुई थी और 2021 में ही इनका तलाक हो गया था। जिसके बाद से वो शोभिता को डेट करना शुरू कर दिए थे। इस फोटो में शोभिता पूजा करते नजर आ रही है। उनकी थाली में फूल नजर आ रहे हैं। साथ ही इस फोटो में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं।और पढ़ें

फूलों की सजावट के सामने पोज
07 / 07

​फूलों की सजावट के सामने पोज​

फूलों की सजावट के सामने एक्ट्रेस कैमरे के सामने पोज देती दिखाई दे रही है। इस फोटो में शोभिता नीचे की तरफ देख रही है, लेकिन खूबसूरत लग रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited