शोभिता धुलिपाला की सगाई से अनदेखी तस्वीरें आई सामने, ट्रोलर्स बोले- 'इसका भी कटेगा पत्ता'
सगाई की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच फंक्शन से कुछ नई फोटोज भी सामने आई हैं। इस फोटोज को देखने के बाद ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन इन तस्वीरों में शोभिता धूलिपाला काफी खूबसुरत नजर आ रही है।
शोभिता धुलिपाला की सगाई से अनदेखी तस्वीरें आई सामने, ट्रोलर्स बोले- 'इसका भी कटेगा पत्ता'
शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य ने इसी साल 8 अगस्त को सगाई कर ली और एक-दूजे के हो गए। उनके सगाई की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच फंक्शन से कुछ नई फोटोज भी सामने आई हैं। इस फोटोज को देखने के बाद ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन इन तस्वीरों में शोभिता धूलिपाला काफी खूबसुरत नजर आ रही है।
हाथ में कमल लिए पोज
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अब सिनेमा इंडस्ट्री के नए ऑफिशियल कपल हो गए हैं। दोनों के पिछले काफी समय से डेटिंग की अफवाहों चल रही थी, लेकिन 08 अगस्त को दोनों ने सगाई कर ली है। इस फोटो में शोभिता धुलिपाला हाथ में कमल लिए पोज देती नजर आ रही हैं।
सगाई के बाद कपल हो रहे ट्रोल
सगाई के तस्वीरें आने के बाद से फैंस काफी खुश हैं, वहीं फैंस सामंथा रुथ प्रभू को लेकर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। इस ट्रोलिंग के बीच शोभिता की कुछ खास तस्वीरें वायरल हो रही है। इस फोटो में शोभिता बेहद खुश नजर आ रही हैं।
खरी खोटी सुना रहे लोग
शोभिता और नागा की ये तस्वीरें सोशल वीडिया पर वायरल हो रही है। एक बार फिर से सामंथा के फैंस ने दोनों को घेर लिया और खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'शोभिता तुम्हारी भी पत्ता कटेगा। किसी दूसरे का ही पति चोरी कर लिया।'
08 अगस्त था शुभ दिन
हाल ही में नागार्जुन ने चैतन्य और शोभिता की जल्दबाजी में हुई सगाई के पीछे का कारण बताया था। उन्होंने बताया कि उनकी शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन 08 अगस्त शुभ दिन था इसलिए उस दिन सगाई की गई। इस फोटो में शोभिता बैठकर पोज देती नजर आ रही है।
नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी
नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी होगी। इससे पहले एक्टर ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। नागा चैतन्य की शादी साल 2017 में हुई थी और 2021 में ही इनका तलाक हो गया था। जिसके बाद से वो शोभिता को डेट करना शुरू कर दिए थे। इस फोटो में शोभिता पूजा करते नजर आ रही है। उनकी थाली में फूल नजर आ रहे हैं। साथ ही इस फोटो में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं।
फूलों की सजावट के सामने पोज
फूलों की सजावट के सामने एक्ट्रेस कैमरे के सामने पोज देती दिखाई दे रही है। इस फोटो में शोभिता नीचे की तरफ देख रही है, लेकिन खूबसूरत लग रही हैं।
फ्लाइट से कम नहीं स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, इंटीरियर देख चौंधिया जाएंगी आंखें; 180 KM की रफ्तार में मिलेगा लग्जरी सफर
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited