शरीर पर कोन चिपकाकर सैर-सपाटा करने निकलीं Urfi Javed, पिंक आउटफिट में लगीं आठवा अजूबा

Urfi Javed Latest Photos Makes Netizens Laugh: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह पिंक कोन से बनी ड्रेस पहन घूमती नजर आईं।

उर्फी जावेद ने फिर अपनाया अतरंगी लुक
01 / 10

उर्फी जावेद ने फिर अपनाया अतरंगी लुक

Urfi Javed Latest Photos Makes Netizens Laugh: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण अक्सर सुर्खियों में नजर आती हैं। वह जब भी कहीं बाहर निकलती हैं, अक्सर अतरंगी लुक्स अपनाए हुए ही दिखाई देती हैं। कभी खाने की चीजों से तो कभी घर के सामान से ही उर्फी जावेद अपनी ड्रेस तैयार कर लेती हैं। वहीं हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वह शरीर पर कोन चिपकाकर बाहर निकली हैं। हालांकि उर्फी की ये ड्रेस ही कोन से बनी हुई है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर-और पढ़ें

पिंक कोन से बनी ड्रेस पहन निकलीं उर्फी
02 / 10

पिंक कोन से बनी ड्रेस पहन निकलीं उर्फी

उर्फी जावेद अपनी लेटेस्ट फोटोज में पिंक कोन से बनी ड्रेस पहने दिखाई दीं। इस लुक में उनका अतरंगी अंदाज देखने को मिला।

धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं उर्फी की फोटोज
03 / 10

धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं उर्फी की फोटोज

उर्फी जावेद की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उर्फी अपने अतरंगी लुक में दिखी हों। उन्होंने बीते दिन बार्बी डॉल से स्कर्ट तैयार की थी।

उर्फी ने पैपराजियों को दिये एक से एक पोज
04 / 10

उर्फी ने पैपराजियों को दिये एक से एक पोज

उर्फी जावेद अतरंगी लिबास में निकलें और पैपराजियों से उनकी मुलाकात न हो, ऐसा होना मुश्किल है। आज भी उर्फी जावेद पैपराजियों को एक से एक पोज देती नजर आईं।

ड्रेस देख लोग उड़ा रहे हैं खिल्ली
05 / 10

ड्रेस देख लोग उड़ा रहे हैं खिल्ली

उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देख लोग भी खिल्ली उड़ाते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "फैशन के नाम पर कुछ भी।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "आज क्या अजूबा बनकर आई है।"

उर्फी के टैलेंट की दाद दे रहे हैं लोग
06 / 10

उर्फी के टैलेंट की दाद दे रहे हैं लोग

उर्फी जावेद की ड्रेस देख कुछ लोगों ने उनके दिमाग की भी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "ड्रेस चाहे कैसे भी हो, लेकिन टैलेंट की दाद देनी पड़ेगी।"

अक्सर सुर्खियों में रहती हैं उर्फी
07 / 10

अक्सर सुर्खियों में रहती हैं उर्फी

उर्फी जावेद केवल ड्रेसिंग सेंस के कारण ही नहीं, बल्कि अपने बेबाक अंदाज के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। वह हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं। यहां तक कि पूनम पांडे पर भी तंज कसने से उर्फी पीछे नहीं हटीं।

2016 में शुरू हुआ था उर्फी जावेद का करियर
08 / 10

2016 में शुरू हुआ था उर्फी जावेद का करियर

उर्फी जावेद ने साल 2016 में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह सोनी टीवी के 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने 'दुर्गा' सीरियल में भी हाथ आजमाया था।

बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं उर्फी
09 / 10

बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं उर्फी

बता दें कि उर्फी जावेद ने बिग बॉस ओटीटी में भी कदम रखा था। लेकिन वह पहले हफ्ते में ही बाहर हो गईं। हालांकि इसके बाद उर्फी जावेद अपनी ड्रेस से खूब पॉपुलर हुईं।

बॉलीवुड में कदम रखेंगी उर्फी
10 / 10

बॉलीवुड में कदम रखेंगी उर्फी

उर्फी जावेद को लेकर खबर है कि वह बॉलीवुड में भी कदम रख सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह 'लव सेक्स और धोखा 2' में नजर आएंगी। लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited