शरीर पर कोन चिपकाकर सैर-सपाटा करने निकलीं Urfi Javed, पिंक आउटफिट में लगीं आठवा अजूबा

Urfi Javed Latest Photos Makes Netizens Laugh: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह पिंक कोन से बनी ड्रेस पहन घूमती नजर आईं।

01 / 10
Share

उर्फी जावेद ने फिर अपनाया अतरंगी लुक

Urfi Javed Latest Photos Makes Netizens Laugh: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण अक्सर सुर्खियों में नजर आती हैं। वह जब भी कहीं बाहर निकलती हैं, अक्सर अतरंगी लुक्स अपनाए हुए ही दिखाई देती हैं। कभी खाने की चीजों से तो कभी घर के सामान से ही उर्फी जावेद अपनी ड्रेस तैयार कर लेती हैं। वहीं हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वह शरीर पर कोन चिपकाकर बाहर निकली हैं। हालांकि उर्फी की ये ड्रेस ही कोन से बनी हुई है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर-

02 / 10
Share

पिंक कोन से बनी ड्रेस पहन निकलीं उर्फी

उर्फी जावेद अपनी लेटेस्ट फोटोज में पिंक कोन से बनी ड्रेस पहने दिखाई दीं। इस लुक में उनका अतरंगी अंदाज देखने को मिला।

03 / 10
Share

धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं उर्फी की फोटोज

उर्फी जावेद की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उर्फी अपने अतरंगी लुक में दिखी हों। उन्होंने बीते दिन बार्बी डॉल से स्कर्ट तैयार की थी।

04 / 10
Share

उर्फी ने पैपराजियों को दिये एक से एक पोज

उर्फी जावेद अतरंगी लिबास में निकलें और पैपराजियों से उनकी मुलाकात न हो, ऐसा होना मुश्किल है। आज भी उर्फी जावेद पैपराजियों को एक से एक पोज देती नजर आईं।

05 / 10
Share

ड्रेस देख लोग उड़ा रहे हैं खिल्ली

उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देख लोग भी खिल्ली उड़ाते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "फैशन के नाम पर कुछ भी।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "आज क्या अजूबा बनकर आई है।"

06 / 10
Share

उर्फी के टैलेंट की दाद दे रहे हैं लोग

उर्फी जावेद की ड्रेस देख कुछ लोगों ने उनके दिमाग की भी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "ड्रेस चाहे कैसे भी हो, लेकिन टैलेंट की दाद देनी पड़ेगी।"

07 / 10
Share

अक्सर सुर्खियों में रहती हैं उर्फी

उर्फी जावेद केवल ड्रेसिंग सेंस के कारण ही नहीं, बल्कि अपने बेबाक अंदाज के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। वह हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं। यहां तक कि पूनम पांडे पर भी तंज कसने से उर्फी पीछे नहीं हटीं।

08 / 10
Share

2016 में शुरू हुआ था उर्फी जावेद का करियर

उर्फी जावेद ने साल 2016 में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह सोनी टीवी के 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने 'दुर्गा' सीरियल में भी हाथ आजमाया था।

09 / 10
Share

बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं उर्फी

बता दें कि उर्फी जावेद ने बिग बॉस ओटीटी में भी कदम रखा था। लेकिन वह पहले हफ्ते में ही बाहर हो गईं। हालांकि इसके बाद उर्फी जावेद अपनी ड्रेस से खूब पॉपुलर हुईं।

10 / 10
Share

बॉलीवुड में कदम रखेंगी उर्फी

उर्फी जावेद को लेकर खबर है कि वह बॉलीवुड में भी कदम रख सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह 'लव सेक्स और धोखा 2' में नजर आएंगी। लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।