खाने की चीजों को भी नहीं बख्शतीं Urfi Javed, मौका मिलते ही बना डालती हैं ड्रेस
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। उनके अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से हर कोई वाकिफ है। हैरत की बात तो यह है कि वह कई बार खाने की चीजों से भी ड्रेस बना चुकी हैं।

खाने की चीजों को भी नहीं बख्शतीं उर्फी जावेद
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। उनके अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से हर कोई वाकिफ है। हैरत की बात तो यह है कि वह कई बार खाने की चीजों से भी ड्रेस बना चुकी हैं। उर्फी जावेद ने अपनी ड्रेस के लिए कभी पिज्जा तो कभी कीवी का इस्तेमाल किया है। यहां तक कि उन्होंने टॉपलेस होकर खुद को नाश्ते की प्लेट से भी ढका है।

क्रॉसिएंट से बनाया आउटफिट
उर्फी जावेद ने हाल ही में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह क्रॉसिएंट से बनी ब्रा पहनी दिखाई दीं। उर्फी जावेद की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "क्रॉसिएंट मेरा पसंदीदा हुआ करता था। लेकिन अब नहीं।"

कीवी से बनाया ब्रालेट
उर्फी जावेद ने कीवी से ब्रालेट तैयार की थी। अपने एक वीडियो में वह उसे पहने हुए भी दिखाई दी थीं। उर्फी जावेद का यह अतरंगी अंदाज देखकर लोगों का माथा ठनक गया था।

पिज्जा से बनाया आउटफिट
उर्फी जावेद किसी भी चीज से ड्रेस बना सकती हैं। उन्होंने पिज्जा स्लाइस से भी युनीक आउटफिट बनाया था। उनकी यह फोटो खूब वायरल भी हुई थी। एक यूजर ने उर्फी जावेद की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था, "यहां लोग पिज्जा खाने के लिए तरस रहे हैं, ये मैडम इसे शरीर पर लगाकर घूम रही हैं।"

च्विंगगम से बनाया टॉप
उर्फी जावेद ने च्विंगगम से अपना टॉप तैयार किया था। उनके इस अतरंगी आउटफिट के लिए लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। हालांकि उर्फी की ये तस्वीर खूब सुर्खियों में रही थी।

कॉटन कैंडी पहने दिखीं उर्फी
उर्फी जावेद ने कॉटन कैंडी से भी अपनी ड्रेस तैयार कर ली थी। हैरत की बात तो यह है कि वह वीडियो में शरीर पर लिपटी कॉटन कैंडी खाती दिखीं।

नाश्ते की प्लेट से ढका बदन
उर्फी जावेद ने हदें तो तब पार कर दीं, जब अपने एक वीडियो में वह नाश्ते की प्लेट से खुद को ढकती दिखाई दीं। उन्होंने एक हाथ में जहां पैनकेक की प्लेट ली हुई थी। वहीं उनके दूसरे हाथ में जूस का गिलास था।

वाइन गिलास को भी किया इस्तेमाल
उर्फी जावेद अपने एक फोटोशूट के दौरान टॉपलेस दिखाई दी थीं। इस वीडियो में उन्होंने खुद को वाइन गिलास से ढकने की कोशिश की थी। अपने इस वीडियो के लिए उर्फी जमकर ट्रोल हुई थीं।

ग्रे-डिवोर्स ने ऐश्वर्या-अभिषेक की होली की बेरंग, मम्मी-पापा की दूरियों की वजह से फीकी रही बेटी आराध्या बच्चन की होली

राशा थडानी के 20वें जन्मदिन पर रवीना टंडन को चढ़ा जवानी का खुमार, पार्टी में किया ऐसा फैशन कि तमन्ना भाटिया को भी छोड़ा पीछे

सैफ अली खान की इस चीज को चुराना चाहती हैं Kareena Kapoor, पटौदी खानदान की बहू होकर भी गड़ाई है नजर

पासपोर्ट देखकर ही भेज दिए जाओगे घर, दोबारा जांच लें ये 5 बातें, वरना पड़ेगा पछताना

82 साल के अमिताभ बच्चन दे रहे जवानों को मात, रोज सुबह चबाते हैं इस पेड़ के पत्ते, बुढ़ापे में दिखते हैं यंग

Laughter Chef 2: करण कुंद्रा के कारण मंच पर रो पड़ीं कॉमेडियन भारती सिंह, अंकिता और कश्मीरा की आंखें भी हुईं नम

Campa Cola: इंटरनेशनल होने जा रही मुकेश अंबानी की Campa Cola, 10000000000 रु हो चुकी है वैल्यू

मुंबई में JCB ने सड़क किनारे सो रहे शख्स को कुचला, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

इंफ्लुएंसर ओरहान उर्फ ओरी सहित 8 के खिलाफ FIR, माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में शराब पीने का आरोप

Chaita: क्या होता है चैता और क्या है इसका महत्व, क्यों यूपी बिहार वालों के लिए है इतना खास, बॉलीवुड वालों को भी आया रास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited