Urfi Javed को बगैर मेकअप के पैपराजियों ने किया कैमरे में कैद, हंसी के पीछे मजबूरी छिपाकर एक्ट्रेस ने दिये पोज

Urfi Javed Pose In No Makeup Look Before Paparazzi: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने अंदाज से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। बीती रात उर्फी जावेद बगैर मेकअप के पैपराजियों के सामने पोज देती नजर आईं। उनकी इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।

01 / 08
Share

Urfi Javed की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

Urfi Javed Pose In No Makeup Look Before Paparazzi: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए हमेशा सुर्खियाों में रहती हैं। उर्फी जावेद ने अपने आउटफिट्स से हमेशा ही लोगों को चौंकाया है। कभी खाने की चीजें तो कभी घर के सामानों से उर्फी जावेद ने अपनी ड्रेस तैयार की है। लेकिन हाल ही में उर्फी जावेद की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बगैर मेकअप के पैपराजियों को पोज देती नजर आईं। दरअसल, एक्ट्रेस को बीती रात बांद्रा में स्पॉट किया गया था, जहां मजबूरन उन्हें बिना मेकअप के पोज देना पड़ा। तो चलिए एक नजर डालते हैं उर्फी जावेद की इन फोटोज पर-

02 / 08
Share

पैपराजियों को देख छूटी उर्फी जावेद की हंसी

टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद की पैपराजियों संग अच्छी बॉन्डिंग है। वहीं बांद्रा में उर्फी जावेद पैपराजियों को देख पहले तो हैरान रह गईं और बाद में उन्होंने हंसते-हंसते उन्हें पोज दिये।

03 / 08
Share

कैजुअल लुक में नजर आईं उर्फी जावेद

यूं तो उर्फी जावेद को हमेशा ही हैरतअंगेज ड्रेसेस में देखा जाता है। लेकिन इस तस्वीर में वह ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखाई दीं, जिसमें वह बेहद कूल लगीं।

04 / 08
Share

बगैर मेकअप के नजर आईं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद के साथ बहुत कम ऐसा होता है कि वह बगैर मेकअप के पैपराजियों के सामने आएं। कई बार ऐसा होता है कि पैपराजी खुद उन्हें सरप्राइज दे देते हैं और मजबूरन एक्ट्रेस को पोज देना पड़ता है।

05 / 08
Share

वायरल हुईं उर्फी जावेद की तस्वीरें

उर्फी जावेद की नो-मेकअप लुक वाली ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। उनका ये अंदाज देख फैंस भी हैरान हैं। बता दें कि उर्फी जावेद को भले ही बोल्डनेस के लिए ट्रोल किया जाता है, लेकिन उनके टैलेंट की सराहना हर कोई करता है।

06 / 08
Share

उर्फी के चेहरे पर दिखी एक्साइटमेंट

पैपराजियों के सामने उर्फी जावेद ने एक्साइटमेंट जाहिर की। पहले जहां वह हैरान थीं तो वहीं बाद में उन्होंने खुलकर फोटोज क्लिक कराईं। बता दें कि एक्ट्रेस फोटोशूट के लिए हमेशा ही तैयार रहती हैं।

07 / 08
Share

उर्फी को उनकी ड्रेस के लिए मिली थी तारीफें

बता दें कि उर्फी जावेद ने अपनी कुछ ड्रेसेस ऐसी बनाई थीं, जिसे देख सामंथा रुथ प्रभू जैसी पॉपुलर एक्ट्रेसेस ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी। फैंस भी उनका टैलेंट देख नतमस्तक नजर आए।

08 / 08
Share

उर्फी को मेटगाला में देखना चाहते हैं फैंस

उर्फी जावेद के यूनीक आउटफिट के लिए लोगों ने उन्हें मेटगाला में देखने की इच्छा जाहिर की थी। क्योंकि जिस तरह के आउटफिट उर्फी ने तैयार किये थे, वैसी ही चीजें मेटगाला और कांस में भी देखने को मिली थीं।