होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Urfi Javed ने घुट-घुटकर सहे बाप के दिए जख्म, जुल्मों से तंग आकर घर से भागी... मजबूरी में छूटा मां का आंचल

Urfi Javed on Father Cruelty: उर्फी जावेद इन दिनों अपनी सीरीज फॉलो कर लो यार को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन क्या आपको पता है उर्फी जावेद के उपर उनके पिता ने कितने जुल्म किए थे। खुद उर्फी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस खौफनाक समय का खुलासा किया था।

Urfi Javed को पिता के अत्याचारों के कारण छोड़ना पड़ा था घर-बार यहाँ जानिए दर्दनाक कहानी Urfi Javed को पिता के अत्याचारों के कारण छोड़ना पड़ा था घर-बार यहाँ जानिए दर्दनाक कहानी
01 / 07
Share

Urfi Javed को पिता के अत्याचारों के कारण छोड़ना पड़ा था घर-बार, यहाँ जानिए दर्दनाक कहानी

Urfi Javed on Father Cruelty: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उनकी अजीबो-गरीब ड्रेस से एक्ट्रेस अब इंडस्ट्री का चमकता सितारा बन गई है। एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद ने बताया था की पिता ने उनपर कितने जुल्म किए थे। आखिर क्या है यह पूरी बाप-बेटी की कहानी जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में। ​

उर्फी जावेद का कैसा था परिवार उर्फी जावेद का कैसा था परिवार
02 / 07
Share

उर्फी जावेद का कैसा था परिवार

15 अक्टूबर साल 1997 में उर्फी जावेद का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। घर में कायदे कानून होने की वजह से वह माड्लिंग का सपना नहीं डेक सकती थी।

03 / 07
Share

उर्फी जावेद पर होते थे अत्याचार

उर्फी जावेद का बचपन बेहद ही कठनाइयों में बिता था। दरअसल उनके पिता मा और सभी भाई-बहनों पर अत्याचार करते थे और खूब पीटते भी थे।

04 / 07
Share

उर्फी जावेद हुईं जुल्म का शिकार

उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की उनके पिता तब तक एक्ट्रेस को मारते थे जब तक वह बेहोश नहीं हो जाती थीं। उस समय उर्फी अपना शारीरिक और मानसिक संतुलन खो चुकी थीं।

05 / 07
Share

परिवार को छोड़ भाग गई थी उर्फी जावेद

उर्फी जावेद 17 साल की उम्र में घर छोड़कर भाग गई थी। एक्ट्रेस के घर में छोटे कपड़े तक पहना मना था लेकिन वह मॉडेल बनना चाहती थी। इतने दबाव को वह सह नहीं सकी और घर छोड़ दिया।

06 / 07
Share

Urfi Javed ने जिंदगी को किया दूसरा मौका

घर से भगाने के बाद उर्फी जावेद ने अपनी जिंदगी को एक और मौका दिया। बता दें एक्ट्रेस आत्महत्या करने वाली थी लेकिन वह लखनऊ से दिल्ली भागकर आ गई।

07 / 07
Share

उर्फी जावेद ने गरीबी में काटे दिन

उर्फी सिर्फ 17 साल की थी और घर खर्च चलाने के लिए टीउशन और कॉल सेंटर में काम करती थीं। अब एक्ट्रेस बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री की फैशन डिजाइनर लिस्ट में टॉप स्थान पर आ गई हैं।