Urfi Javed सहित इन 9 TV सितारों की मेहनत की कमाई हजम कर गए मेकर्स, पाई-पाई के लिए हाथ फैलाने पर हुए मजबूर
TV Stars Who Did Not Get Pay Cut From Makers: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिनकी मेहनत की कमाई मेकर्स हजम करके बैठ गए। इस लिस्ट में उर्फी जावेद से लेकर शहजादा धामी तक का नाम शामिल है।
इन टीवी सितारों के पैसे हजम करके बैठ गए मेकर्स
TV Stars Who Did Not Get Pay Cut From Makers: जब हम किसी काम के लिए पूरी मेहनत करते हैं और उसकी कमाई हमें वापिस न मिले तो उसका दुख अलग ही स्तर का होता है। हैरत की बात तो यह है कि हमारे कई टीवी सितारे इस चीज को झेल भी चुके हैं। उर्फी जावेद से लेकर शहजादा धामी तक कई टीवी सितारे ऐसे हैं जिन्हें उनकी सैलरी ही नहीं दी गई। मेकर्स उनकी मेहनत की कमाई को हजम करके बैठ गए। कुछ को तो आज भी अपनी कमाई के लिए आंसू बहाना पड़ता है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-
चाहत पांडे (Chahat Pandey)
चाहत पांडे ने 'हमारी बहू सिल्क' के मेकर्स पर सैलरी हड़पने का आरोप लगाया था। दरअसल, इस शो को कोरोना के कारण अचानक ही बंद कर दिया गया। मेकर्स ने स्टार कास्ट की फीस ही नहीं लौटाई, जिसके बाद सबने उनके खिलाफ शिकायतें भी की थीं।
मीरा देओस्थले (Meera Deosthale)
मीरा देओस्थले ने हाल ही में 'विद्या' के मेकर्स पर उनकी फीस न चुकाने का आरोप लगाया है। मीरा देओस्थले का कहना है कि शो साल 2020 में ही बंद हो गया था, लेकिन मेकर्स ने उनकी फीस अभी तक नहीं दी है।
जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने भी मेकर्स पर आरोप लगाया था कि असित मोदी उनकी फीस हड़पकर बैठ गए हैं। हालांकि एक्ट्रेस उनके खिलाफ केस जीत गई थीं, जिससे असित मोदी को उनके पैसे चुकाने पड़े।
शहजादा धामी (Shehzada Dhami)
शहजादा धामी ने राजन शाही पर आरोप लगाया था कि उन्हें अचानक ही बाहर निकालने के बाद मेकर्स ने उनकी फीस तक नहीं दी। शहजादा धामी के मुताबिक, राजन शाही ने उनकी परवरिश पर भी सवाल खड़े किये थे।
उर्फी जावेद (Urfi Javed)
उर्फी जावेद ने बताया था कि अगर आप साइड कैरेक्टर हैं तो मेकर्स आपसे न केवल बुरी तरह पेश आएंगे, बल्कि आपके पैसे भी काट लेंगे। बता दें कि ये चीजें उर्फी जावेद भी झेल चुकी हैं।
सेहबान अजीम (Sehban Azim)
मेकर्स द्वारा फीस हड़पने का दर्द सेहबान अजीम भी झेल चुके हैं। सेहबान अजीम के मुताबिक, मेकर्स फीस में से आधे पैसे काट लेते थे, जिससे कलाकारों को काफी परेशानी होती थी।
कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee)
टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने 'शुभ शगुन' के मेकर्स पर शोषण का आरोप लगाया था, साथ ही उनके फीस हड़पने की भी बात कही थी। हालांकि मेकर्स का कहना था कि उन्होंने शगुन से कई बार फॉर्मैलिटीज अदा करने के लिए कहा था।
नेहा मेहता (Neha Mehta)
शैलेश लोढ़ा और जेनिफर मिस्त्री के अलावा नेहा मेहता भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' प्रोड्युसर असित मोदी के खिलाफ फीस न चुकाने का आरोप लगा चुकी हैं।
शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha)
टीवी एक्टर शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी पर फीस न चुकाने का आरोप लगाया था। शैलेश का कहना था कि उन्हें काफी वक्त से सैलरी नहीं मिली है।
IAS की तैयारी करने वाले घोलकर पी जाएं ये किताब, हो जाएगी आधी से ज्यादा तैयारी
शोहरत की बुलंदी हो या फिर प्यार में रुसवाई, हमेशा ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रहा ये शख्स, आराध्या को भी है पसंद
जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में रचा इतिहास, दुनिया ने ठोका सलाम
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का एक राज ये भी...
गेहूं छोड़ जया किशोरी ने खाई इस काले आटे की रोटी, जानें कैसे तय किया फैट से फिट का सफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited