होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Bigg Boss 18 Voting Trend: करणवीर मेहरा ने पहले हफ्ते फोड़ा बम, इस कंटेस्टेंट पर बरसेंगे एलिमिनेशन के बादल!!

Bigg Boss 18 Voting Trend: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में पहले ही हफ्ते 5 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए हैं। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए कौन इस हफ्ते घर से बेघर होगा।

Bigg Boss 18 Voting Trend पहले ही हफ्ते  घर से जाएगा ये कंटेस्टेंट दर्शकों के फेवरेट बने करणवीर मेहरा Bigg Boss 18 Voting Trend पहले ही हफ्ते  घर से जाएगा ये कंटेस्टेंट दर्शकों के फेवरेट बने करणवीर मेहरा
01 / 06
Share

Bigg Boss 18 Voting Trend: पहले ही हफ्ते घर से जाएगा ये कंटेस्टेंट, दर्शकों के फेवरेट बने करणवीर मेहरा

Bigg Boss 18 Voting Trend: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का आगाज हो गया है। इसी के साथ पहले ही हफ्ते नॉमिनेशन के जाल में 5 कंटेस्टेंट गिर गए हैं। मुस्कान बमाने, करणवीर मेहरा, गुणरत्न सदावर्ते, चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा का नाम नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में शामिल है। ऐसे में शो की वोटिंग ट्रेंड को देखते हुए जानिए कौन घर से बेघर होगा। ​

करणवीर मेहरा KaranVeer Mehra करणवीर मेहरा KaranVeer Mehra
02 / 06
Share

करणवीर मेहरा (KaranVeer Mehra)

वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक करणवीर मेहरा दर्शकों के पसंदीदा कंटेस्टेंट बन पहले नंबर पर सेफ खेल रहे हैं। करण इस शो से पहले खतरों के खिलाड़ी 14 की विनर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

03 / 06
Share

अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)

टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा की फैन फालोइंग गेम में बने रहने की मदत कर रही हैं। घर में अभी अविनाश का गेम में दर्शकों काफी पसंद आ रहा है जिससे लिस्ट में एक्टर दूसरे नंबर पर है।

04 / 06
Share

चाहत पांडे (Chahat Pandey)

एक्ट्रेस चाहत पांडे पहले ही हफ्ते कई कंटेस्टेंट संग पंगा ले चुकी हैं जिसके कारण उन्हे नॉमिनेट किया गया। हालांकि एक्ट्रेस की मासूमियत लोगों का दिल जीत रही है जिससे वह इस हफ्ते ट्रेंडिंग लिस्ट में तीसरी नंबर पर है।

05 / 06
Share

गुणरत्न सदावर्ते (Gunaratna Sadavarte)

गुणरत्न सदावर्ते ने इन दिनों बिग बॉस 18 के घर में हंगामा मचा रखा है। जेल ना जाने के लिए उन्होंने घर में धरना देना शुरू किया और अन्न-पानी भी त्याग दिया था। हालांकि गुणरत्न भी अभी डेंजर जोन में हैं।

06 / 06
Share

मुस्कान बामने (Muskan Bamne)

अनुपमा फ़ेम मुस्कान बामने घर में कुछ कमाल नहीं कर पा रही हैं। एक्ट्रेस पूरे हफ्ते सिर्फ रोते धोते हुए देखा गया जिसके कारण घर से बेघर होने के चांस बढ़ गए हैं।