कांच की तरह एक पल में टूट गई इन सेलेब्स की शादी, सालों साथ रहकर एक झटके में हुए पराये

7 Divorces of Bollywood: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्मिला और मोहसिन ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है। इस कपल से पहले बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां मौजूद हैं, जिन्होंने सालों पुरानी शादी को एक झटके में तोड़ दिया था। ये लिस्ट आपको हैरान कर देगी।

01 / 08
Share

कांच की तरह टूट गया इन सेलेब्स का रिश्ता...​

Divorces of Bollywood: 90 के दशक की लोकप्रिय एक्ट्रेस रहीं उर्मिलम मातोंडकर ने लगभग 8 साल पहले मोहसिन अख्तर मीर से निकाह किया था। अब खबरें कि 8 सालों के बाद उर्मिला मातोंडकर ने मोहसिन से तलाक लेने की अर्जी फाइल कर दी है। उर्मिला-मोहसिन से पहले भी बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स मौजूद हैं, जिन्होंने रातोंरात अलग तलाक लेने की खबर से लोगों को बड़ा झटका दे दिया था। आइए देखें इस लिस्ट में किन-किन बॉलीवुड सेलेब्स के नाम शामिल हैं...

02 / 08
Share

सैफ अली खान-अमृता सिंह

सैफ अली खान और अमृता सिंह ने भी 2004 में अपनी 13 साल की शादी को तोड़ दिया था। सैफ अली खान और अमृता सिंह के दो बच्चे हैं।

03 / 08
Share

अर्जुन रामपाल-मेहर जेसिया

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने अपनी 20 साल की शादी को तोड़ दिया था। दोनों ने साल 2018 में तलाक लेकर फैन्स को बड़ा झटका दिया था।

04 / 08
Share

अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने भी शादी के 18 सालों बाद यानी 2017 में तलाक लिया था। हाल ही में मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा की भी मृत्यु हुई है।

05 / 08
Share

करिश्मा कपूर-संजय कपूर

करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन और पति संजय कपूर से साल 2016 में तलाक लिया था। करिश्मा ने संजय पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।

06 / 08
Share

ऋतिक रोशन-सुजैन खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्यूट जोड़ियों में से एक ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2014 में एक-दूसरे से तलाक लेकर फैन्स को बड़ा शॉक दिया था। दोनों अब अलग रह रहे हैं।

07 / 08
Share

आमिर खान-रीना दत्ता-किरण राव

आमिर खान ने अपनी लाइफ में दो शादियां की। साल 2002 में उन्होंने पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक दिया और उसके बाद वो किरण राव भी अलग हो गए।

08 / 08
Share

उर्मीला मातोंडकर-मोहसिन अख्तर मीर

बीते दिन उर्मिला मातोंडकर को लेकर खबर सामने आई है कि वो पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक ले रही हैं। हालांकि तलाक लेने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है।