​प्लास्टिक की परत से चमक रहा है इन हसीनाओं का नूरानी चेहरा, किसी ने होंठ तो किसी ने गाल कराए मोटे​

​बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुंदरता के बिना कुछ भी संभव नहीं है, अगर आप सुंदर नहीं है तो दर्शक पर्दे पर देखना पसंद नहीं करते। इसी चलन के बढ़ते बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस को प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेना पड़ा था। किसी ने अपने होंठों का आकार बदलवाया तो कोई पूरा का पूरा ही बदल गया।

01 / 08
Share

प्लास्टिक सर्जरी से सुंदर बनी ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्लास्टिक सर्जरी फिलर कराना अब आम बात हो गई है। जिस भी हसीना के होंठ, नाक और गाल का साइज़ ठीक नहीं है वह उसे बदलवा लेती हैं। वहीं कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी होती है जो अपना पूरा का पूरा लुक बदल लेती हैं। आज हम आपको ऐसी ही खूबसूरत हसीनाओं से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने प्लास्टिक सर्जरी के सहारे अपना लुक बदल लिया है।

02 / 08
Share

अदिति राव हैदरी ( Aditi Rao Hydari)

इंडस्ट्री की सबसे हसीन एक्ट्रेस कही जाने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने एक दो नहीं बल्कि कई बार प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है। अदिति ने अपने होंठ, नाक , गाल के लिए सर्जरी कराई है। जिसका असर उनकी तस्वीरों में साफ नजर आता है।

03 / 08
Share

ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai )

विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय जो अपने खूबसूरत नैन-नक्श के लिए जानी जाती है। हालांकि उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद उन्हें बोटोऑक्स की जरूरत पड़ी, जिसका इस्तेमाल उन्होंने अपने होंठ और गालों के लिए किया है।

04 / 08
Share

Urfi Javed

उर्फी जावेद ने हाल ही में बताया है कि 8 साल पहले उसने अपनी ठोड़ी में फिलर कराए थे । जिसे उन्होंने अब निकाल दिया है। उर्फी जावेद ने अपने लीप फिलर कराने का भी दावा किया था।

05 / 08
Share

अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma)

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस बात को खूब कुबूल किया है कि उन्होंने फिल्म बॉम्बे वेलवेट के लिए अपने होंठों को बड़ा कराना पड़ा था। हालांकि ये कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं बल्कि एक कॉस्मेटिक वर्क था।

06 / 08
Share

जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor)

फिल्मों में काम करने के लिए जान्हवी कपूर ने अपना पूरा रूप बदल लिया था। एक्ट्रेस ने अअपने होंठ और नाक की सर्जरी कराई थी, ताकि ये शार्प दिख सके।

07 / 08
Share

प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra)

प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत में नाक को ठीक कराने के लिए सर्जरी कराई थी।

08 / 08
Share

करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan)

बॉलीवुड की बेबो और ब्यूटी क्वीन करीना कपूर ने कई दफा सर्जरी का सहारा लिया है। आपको गालों पर फिलर का इस्तेमाल कराया है और होंठों को भी बड़ा करवाया था।