वैम्प बनकर TV पर चालबाजी करती थी ये हसीनाएं, असल जिंदगी में भी लोगों ने बुलाया था सौतन

Top Iconic Vamps of Indian television: ​भारतीय टेलीविजन पर कई यादगार किरदार देखे हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे हैं जिन्होंने वैम्प बनकर अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने किरदारों को इतने अच्छे से पेश किया कि लोग असल ज़िंदगी मने भी उनसे नफरत करने लगते हैं। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं।

वैम्प बनकर TV पर चालबाजी करती थी ये हसीनाएं
01 / 08

वैम्प बनकर TV पर चालबाजी करती थी ये हसीनाएं

Top Iconic Vamps of Indian television: भारतीय टेलीविजन पर कई यादगार किरदार देखे हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे हैं जिन्होंने वैम्प बनकर अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने किरदारों को इतने अच्छे से पेश किया कि लोग असल ज़िंदगी मने भी उनसे नफरत करने लगते हैं। इस लिस्ट में उर्वशी ढोलकिया से लेकर काम्या पंजाबी जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। आइए पूरी लिस्ट देखते हैं। और पढ़ें

काम्या पंजाबी Kamya Panjabi
02 / 08

​काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi)

काम्या पंजाबी ने शक्ति-अस्तित्व के एहसास में प्रीतो की भूमिका निभाई थी। अभिनेत्री ने अपने वैम्प से दर्शकों को काफी प्रभावित भी किया था और लोग असल ज़िंदगी में उनसे नफरत करने लगे थे।

उर्वशी ढोलकिया Urvashi Dholakia
03 / 08

उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)

जब भारतीय टेलीविजन पर सबसे यादगार वैम्प की बात की जाती है, तो सबसे पहला नाम उर्वशी ढोलकिया का आता है। हिट टीवी शो कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका के रूप में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली उर्वशी ने वैम्प का अलग अंदाज प्रकट किया था।

जेनिफर विंगेट Jennifer Winget
04 / 08

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)

बेहद सीरियल में माया के रूप में जेनिफर विंगेट ने नकारात्मक भूमिका में होने के बावजूद, माया के रूप में दर्शकों से व्यापक प्रशंसा और प्यार प्राप्त किया था।

सुधा चंद्रन Sudha Chandran
05 / 08

सुधा चंद्रन (Sudha Chandran)

नागिन से यामिनी के रूप में सुधा चंद्रन ने दर्शकों को लगातार आकर्षित किया है, जिससे यह साबित होता है कि वे खलनायक की भूमिका निभाने में सबसे सक्षम हैं।

अनीता हसनंदानी Anita Hassanandani
06 / 08

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)

ये है मोहब्बतें में शगुन के रूप में अनीता हसनंदानी ने नकारात्मक किरदार का अभिनय किया था। हालांकि नकारात्मक भूमिका के बावजूद, प्रशंसकों ने हमेशा अनीता को उनके मधुर और चुलबुले स्वभाव के लिए पसंद किया है।​​​​

रश्मि देसाई Rashami Desai
07 / 08

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

उतरन सीरियल में तपस्या के रूप में रश्मि देसाई ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी। अपने अभिनय से रश्मि ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था।

लीना जुमानी Leena Jumani
08 / 08

​लीना जुमानी (Leena Jumani)

लीना जुमानी ने कुमकुम भाग्य से तनु के रूप में नकारात्मक भूमिका निभाई थी। दर्शकों से इन्हें काफी सराहना भी मिली थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited